डोईवाला;
देहरादून के राज भवन से शुरु हुई महिला बाइक रेली दोपहर मे लाल तप्पड़ के नेचर विलास मे पहुंच कर संपन्न हुई।
नेचर विलास मे महिलाओं के सम्मान मे रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सभी बाइकर प्रतिभागी महिलाओं ने मस्ती की
इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत और कार्यक्रम के आयोजको ने सभी प्रतिभागियों को समानित करते हुये उन्हे रुद्राक्ष के पौधे मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर महिला दिवस को यादगार बनाया।
इस अवसर पर पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा की आज का दिन महिलाओं को समर्पित है क्योकि आज महिलाए हर क्षेत्र मे आगे है और कामयाबी के शिखर को चूम कर अपना और परिवार का नाम रोशन कर रही है साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिये भी महिलाए ही सबसे आगे है।
इस अवसर पर कार्यक्रम की आयोजक नेहा शर्मा त्रिकोण सोसाइटी देहरादून सह सयोजक सोनल के साथ सभी 80 प्रतिभागी मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें