ऋषिकेश :
ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान शंकरपुर के तहत छिददरवाला में स्वरोजगार प्रशिक्षण क्रार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इसमें महिलाओं को 13 दिवसीय सॉफ्ट ट्वायज मेकर एवं सेलर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सोमवार से गांव में शुरू हुए प्रशिक्षण क्रार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठ समाज सेवी शोबन कैन्तुरा एवं ललित कुमार गुप्ता ,निदेशक ओबसी आरसेटी ने किया। समाज सेवी शोबन कैन्तुरा ने कहा कि स्वरोजगार का प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं स्वाबलंबी और आत्म निर्भर बन सकती हैं। ओबीसी आरसेटी के निदेशक ललित कुमार गुप्ता ने बताया कि शिविर में 28 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण के लिये पंजीकरण कराया । प्रशिक्षण क्रार्यक्रम मे कुशल संकाय सदस्यों द्वारा प्रतिभागियों को सॉफ्ट ट्वायज बनाना एवं उसे बेचने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया कि प्रशिक्षण के बाद संस्थान की ओर से महिलाओं को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। जिनके आधार पर महिलाएं बैंकों से ऋण लेकर अपना स्वरोजगार प्रारम्भ कर सकती हैं। इस मौके पर आरसेटी संकाय सदस्य सुनीता सिंघल,सरदार सिंह, प्रतिभागी सरिता,सुनीता,प्रर्मिला, जागृति देवी,गीता देवी,हेमा देवी लक्ष्मी रमोला, रीता,पिकी,गंगा, रेखा,उर्मिला, पूनम राई,किरण,यशोदा,नेहा, आशा,सुमित्रा,प्रियंका आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें