Halloween party ideas 2015


रुद्रप्रयाग;
भूपेंद्र भंडारी


 रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग पर केदारघाटी को जोड़ने वाली सुरंग राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड विभाग की घोर अनदेखी का शिकार होती जा रही है। पिछले लम्बे समय से यह टर्नल धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त होती जा रही है लेकिन विभाग है कि इस ओर बिल्कुल आँख मूँदे बैठा है। 
इस सुरंग की खस्ताहालत अब  दुर्घनाओं का भी सबब बनती जा रही है। कई बार सुरंग के ऊपर से ब्लाक के टुकड़े वाहन चालकों के सिर में भी गिर चुके हैं जिस कारण वे गम्भीर रूप से घायल हुए हैं,।
ऐसे में तत्काल रूप से इस सुरंग की मरम्मत  की जानी अति आवश्यक है  अन्यथा आने वाले दिनों में केदारनाथ की यात्रा आरम्भ होने के बाद इस पर कार्य करना सभव नहीं होगा।,क्योंकि यात्रा के दौरान वाहनों का बोझ चैगुना बढ़ जाता है। 

समय रहते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड ने इसका समाधान नहीं किया तो न केवल केदारघाटी को जोड़ने वाली सुरंग पूर्णतः क्षतिग्रस्त होगी बल्कि किसी बड़ी अनहोनी को भी न्यौता देगी।
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल का कहना है कि सुरंग के क्षतिग्रस्त होने की सूचना, दो बार सम्बन्धित कार्य करनेवाली संस्था को दी जा चुकी है। शीघ्र ही  कार्य  होनेकी उम्मीद है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.