डोईवाला;
शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को वार्षिकोत्सव के अंतर्गत प्रतियोगिताओं की शानदार शुरुआत हुई। शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा.एमसी.नैनवाल ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी के अंदर प्रतिभा छुपी होती है और अवसर मिलने वह सामने आती है,इसलिए प्रतिभा निखारने वाली हर गतिविधि में सक्रिय प्रतिभाग करना चाहिए।
वार्षिकोत्सव के पहले दिन मेंहदी प्रतियोगिता में निधि ने प्रथम, रोहिणी ने द्वितीय व जया लोधी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रंगोली प्रतियोगिता में गीतिका व रोहिणी, जसप्रीत, संध्या क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं।प्रतियोगिता आयोजन में डा.एसपी. सती, डा.संतोष वर्मा,डा.कंचन सिंह, डा.प्रभा बिष्ट,डा.अंजलि वर्मा,डा.पल्लवी मिश्रा, डा.वंदना गौड़,डा.पूनम पांडे , डा.रवि रावत, डा.नर्वदेश्वर शुक्ल, प्राची बहुगुणा का सहयोग रहा।मीडिया प्रभारी डा.एसके. कुडि़याल व संयोजिका डा.दीपा शर्मा ने बताया कि कल(आज)क्विज व गायन प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को वार्षिकोत्सव के अंतर्गत प्रतियोगिताओं की शानदार शुरुआत हुई। शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा.एमसी.नैनवाल ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी के अंदर प्रतिभा छुपी होती है और अवसर मिलने वह सामने आती है,इसलिए प्रतिभा निखारने वाली हर गतिविधि में सक्रिय प्रतिभाग करना चाहिए।
वार्षिकोत्सव के पहले दिन मेंहदी प्रतियोगिता में निधि ने प्रथम, रोहिणी ने द्वितीय व जया लोधी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रंगोली प्रतियोगिता में गीतिका व रोहिणी, जसप्रीत, संध्या क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं।प्रतियोगिता आयोजन में डा.एसपी. सती, डा.संतोष वर्मा,डा.कंचन सिंह, डा.प्रभा बिष्ट,डा.अंजलि वर्मा,डा.पल्लवी मिश्रा, डा.वंदना गौड़,डा.पूनम पांडे , डा.रवि रावत, डा.नर्वदेश्वर शुक्ल, प्राची बहुगुणा का सहयोग रहा।मीडिया प्रभारी डा.एसके. कुडि़याल व संयोजिका डा.दीपा शर्मा ने बताया कि कल(आज)क्विज व गायन प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
एक टिप्पणी भेजें