डोईवाला :
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इकाई राहुल गाँधी के देहरादून आगमन की तैयारियों को लेकर आज कांग्रेस इकाई , डोईवाला की बैठक संपन्न हुई. डोईवाला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया।
नगर अध्यक्ष डोईवाला राजबीर खत्री ने सभी कर्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पंहुचने में अपील की , ताकि रैली को सफल बनाया जा सके।
ज्ञात हो कि आगामी १६ मार्च को राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस राहुल गाँधी का देहरादून उत्तराखंड का दौरा तय है.
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री , प्रतिनिधि नगरपालिका अध्यक्ष सागर मनवाल, पूर्व्सदय जिला पचायत मनोज नेगी, नरेश मनवाल सभासद , संजय खत्री , भारत भूषण, लीलावती, बालदेवी, , किशन शर्मा, रवि कौशल, गौतम सिंह, दिनेश, ,गौरव मल्होत्रा सभासद, नवनीत प्रजापति, , पुरुषोत्तम, इम्तियाज़ अहमद, , महफूज अली, बलविंदर, मनोज चमोली, चंद्रप्रकाश काला , अजय सिंह रावत,और राजन कुमार उपस्थित रहे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इकाई राहुल गाँधी के देहरादून आगमन की तैयारियों को लेकर आज कांग्रेस इकाई , डोईवाला की बैठक संपन्न हुई. डोईवाला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया।
नगर अध्यक्ष डोईवाला राजबीर खत्री ने सभी कर्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पंहुचने में अपील की , ताकि रैली को सफल बनाया जा सके।
ज्ञात हो कि आगामी १६ मार्च को राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस राहुल गाँधी का देहरादून उत्तराखंड का दौरा तय है.
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री , प्रतिनिधि नगरपालिका अध्यक्ष सागर मनवाल, पूर्व्सदय जिला पचायत मनोज नेगी, नरेश मनवाल सभासद , संजय खत्री , भारत भूषण, लीलावती, बालदेवी, , किशन शर्मा, रवि कौशल, गौतम सिंह, दिनेश, ,गौरव मल्होत्रा सभासद, नवनीत प्रजापति, , पुरुषोत्तम, इम्तियाज़ अहमद, , महफूज अली, बलविंदर, मनोज चमोली, चंद्रप्रकाश काला , अजय सिंह रावत,और राजन कुमार उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें