Halloween party ideas 2015

उत्तकाशी;
दिलीप कुमार



महाविद्यालय उत्तरकाशी ऑडोटोरियम में स्वीप के अन्तर्गत युवा संसद एंव निर्वाचन देश का महान त्यौहार मनाया गया ।जिसमें महाविद्यालय के लगभग 250 युवाओं व विद्यार्थियों के साथ ही अन्य के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। युवा संसद एवं देश के महा त्यौहार में युवा विद्यार्थियों के निर्वाचन क्विज प्रतियोगिता के साथ ही टॉक-शॉ,रंगोली, व व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की गई। क्विज प्रतियोगिता में निर्वाचन संबंधी प्रशासनिक जानकारी राउन्ड, तकनीकि जानकारी राउन्ड, निर्वाचन संबंधी बजर राउन्ड आयोजित हुआ साथ ही सभी युवा मतदाताओं को ईवीएम बोट देखो मशीन जानकारी भी दी गई।



निर्वाचन देश के महात्यौहार कार्यक्रम में दिव्यांगों, पर्यावरण मित्रों, किन्नर, को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, साथ ही प्रेरक्षागृह में उपस्थित सभी मतदाताओं को मजबूत लोकतंत्र हेतु शत-प्रतिषत मतदान की शपथ दिलायी गई।
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आषीश चौहान ने कहा कि मताधिकार के साथ ही यह हमार कर्तव्य भी है। लोकतंत्र का गौरव बोटर का स्वाभीमान-निष्पक्षता के साथ हर हाल में मतदान, स्वच्छ व मजबूत लोकतंत्र के लिए मताधिकार का प्रयोग अति आवश्यक है उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान कर स्वच्छ मजबूत निर्वाचन में भागेदारी व सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र अपना नेता चुनने का शांतिपूर्ण जरिया है व सबसे बेहतर है। उन्होंने कहा कि अपने मत के ताकत को समझे व उसका प्रयोग कर बेहतर लोकतंत्र को चुनकर राष्ट्र को आगे ले जाने में अपनी भागीदारी निभाएं। मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी अति आवश्यक है।
संसद एंव निर्वाचन, देश के महात्यौहार का आयोजन किया गया ।जिसमें महाविद्यालय के लगभग 250 युवाओं व विद्यार्थियों के साथ ही अन्य के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। युवा संसद एवं देश के महा त्यौहार में युवा विद्यार्थियों के निर्वाचन क्विज प्रतियोगिता के साथ ही टॉक-शॉ,रंगोली, व व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की गई। क्विज प्रतियोगिता में निर्वाचन संबंधी प्रशासनिक जानकारी राउन्ड, तकनीकि जानकारी राउन्ड, निर्वाचन संबंधी बजर राउन्ड आयोजित हुआ साथ ही सभी युवा मतदाताओं को ईवीएम बोट देखो मशीन जानकारी भी दी गई।
निर्वाचन देश के महात्यौहार कार्यक्रम में दिव्यांगों, पर्यावरण मित्रों, किन्नर, को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, साथ ही प्रेरक्षागृह में उपस्थित सभी मतदाताओं को मजबूत लोकतंत्र हेतु शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलायी गई।

इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आशीष चौहान ने कहा कि मताधिकार के साथ ही यह हमार कर्तव्य भी है। लोकतंत्र का गौरव बोटर का स्वाभीमान-निष्पक्षता के साथ हर हाल में मतदान, स्वच्छ व मजबूत लोकतंत्र के लिए मताधिकार का प्रयोग अति आवश्यक है उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान कर स्वच्छ मजबूत निर्वाचन में भागेदारी व सहयोग की अपील की।


उन्होंने कहा कि लोकतंत्र अपना नेता चुनने का शांतिपूर्ण जरिया है व सबसे बेहतर है। उन्होंने कहा कि अपने मत के ताकत को समझे व उसका प्रयोग कर बेहतर लोकतंत्र को चुनकर राष्ट्र को आगे ले जाने में अपनी भागीदारी निभाएं। मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी अति आवश्यक है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.