ऋषिकेश :
महिला दिवस के अवसर पर श्यामपुर में महिला दिवस के अवसर ओर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कांग्रेस की जिला प्रभारी मधु सेमवाल के नेतृत्व में आयोजित कार्यकम में महिलाओं ने श्यामपुर पुलिस चौकी के समीप बैठक आयोजित मुख्य अतिथि महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी परमिन्दर कौर ने महिलाओं को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए जागरूकता , सशक्तिकरण के लिए एकजुटता का आह्वाहन किया। कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण से लेकर राज्य निर्माण में महिलाओं की भूमिका अग्रणी रही है। राज्य की बागडोर में महिलाओं की भमिका को महत्वपूर्ण स्थान दिलाये जाने की आवह्यक्त है। राज्य निर्माण को लेकर बुने गए सपनों को धरातल पर उतारने के लिए महिलाओं को दोबारा आंदोलन की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि अनुपमा रावत ने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नही है। वो हर तस्वीर को बदलने का माद्दा रखती है। इस अवसर पर महिलाओं ने पुलवामा शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रख अपनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में महिलाओं ने मेहंदी व पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतिया पेश कर रंग जमाया। कार्यक्रम आयोजक सुरेंद्र कौर ने प्रतियोगिता में विजेता महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मधु सेमवाल ने किया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड महिला कांग्रेस अल्प संख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष नजमा खान, लक्ष्मी सजवाण, पूर्व प्रधान सुनीता रावत, गीता देवी, उमा कर्णवाल ,प्रमिला,मुकेश चौधरी,बीना चौहान, मुन्नी देवी, कलावती, कमला, आशा, रूपा व पुष्पा देवी आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें