Halloween party ideas 2015


एक दैनिक समाचार पत्र को भेंट वार्ता में बताया 03 राष्ट्रीय राइफल आर्मी के सैवानिर्वित्त नवीन शर्मा ने।  उन्होंने बताया कि वर्ष 1994 माह फरवरी को,  मै  रोड ओपनिंग पार्टी में चेंकिग पर था ।
घटना अनंतनाग जिले की है जब चेकिंग के चलते आटो रिक्शा में सवार एक व्यक्ति को हम लोगों ने संदेह पर हिरासत में ले लिया। गले में माला डाले कुर्ता पायजामा पहने एक मौलवी के वेष में हमारे द्वारा गिरफ्तार व्यक्ति ही मसूद अजहर था। यह हमको बाद में मालूम हुआ ,जिसे जेल भेजा गया ।बाद में विमान अपहरण की घटना पर उसे छोड़ दिया गया!

उस समय पर हरकतउल अंसार आतंकी गिरोह का संचालन मसूद अजहर द्वारा किया जाता था ।श्री शर्मा ने यह भी बताया कि टी वी चेनलों में दो दिन पूर्व यह बताया जा रहा था कि सर्व प्रथम मसूद अजहर झाड़ियों में फंस जाने के कारण पकड़ा गया था ।
यह एक दम गलत खबर है व जनता को सही जानकारी देना चाहिए था।यदि हमारी सरकार थोड़ा गंम्भीरता से निर्णय लेती तो आज पुलवामा घटना का उदय ना होता! और आज हजारो बेगुनाहो का खून बहाने वाला आतंकी मुखिया मसूद अजहर भी जन्नत की सैर कर रहा होत।।परन्तु यह हमारे लिए बिडंबना की बात है कि हमारी सरकारें सही समय पर सही निर्णय नहीं ले पातीं है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.