Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश :

मॉडर्न स्कूल ढालवाला टिहरी गढ़वाल को मिली सीआईएससीई नई दिल्ली द्वारा मिली आई सी एस सी 10 कक्षा की स्वीकृती ।।  मॉडर्न स्कूल ढालवाला मुनि की रेती में 8 मार्च 2019 मैं  एक कार्यक्रम आयोजित किया गया  जिसका मुख्य उद्देश्य  सभी अभिभावकों को अवगत कराना था कि हमारे मॉडर्न स्कूल ढालवाला टिहरी गढ़वाल को  सीआईएससीई नई दिल्ली द्वारा 10 कक्षा तक की मान्यता  प्राप्त हो गई है

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के संस्थापक श्री एच जी जुयाल और चेयरमैन श्रीमती उर्मिला जुयाल तथा उप विभागीय शिक्षा अधिकारी श्री पंकज  उप्रेती रहे  कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा और मॉडर्न स्कूल  ढालवाला संस्थान के संस्थापक श्री एच जी जुयाल द्वारा सरस्वती देवी की मूर्ति के ऊपर  पुष्प चढ़ाकर और दीपक जलाकर शुरुआत की और इस कार्यक्रम में  आए सभी बच्चों के माता पिता ने कार्यक्रमों का तालियों से आभार व्यक्त किया  मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के महत्व को बताते हुए बताया कि आपके लिए गौरव का विषय है कि आपके नजदीक इस मॉडर्न स्कूल ढालवाला में कक्षा 10 तक की मान्यता प्राप्त हो गई है और अब आपको दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और हमारा उद्देश्य है कि कोई भी अशिक्षित ना रहे सभी को पूर्ण शिक्षा प्राप्त हो यही हमारा उद्देश्य है और साथ ही  शिक्षा अधिकारी ने  मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य  डॉ वीके शर्मा  और शिक्षकों  के कार्यों की प्रशंसा की  और उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है  कि कोई भी अशिक्षित नहीं रहे



 सभी को पूर्ण शिक्षा प्राप्त हो  और साथ ही  स्कूल के संस्थापक  श्री एच जी जुयाल  द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि अब विद्यालय स्तर से ही  योग और होटल मैनेजमेंट  विषय भी पढ़ाया जाएगा 

विद्यालय निदेशक श्रीमती  डॉ ज्योति जुयाल द्वारा भी अभिभावकों को  मॉडर्न स्कूल ओर यहां से शिक्षित  छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया  ओ साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व के विषय में भी  अवगत कराया  और महिला दिवस की शुभकामनाएं सबको दी

कार्यक्रम कार्यक्रम में आए सभी बच्चों के माता-पिता को  धन्यवाद किया  संबोधन के बाद बच्चों के माता-पिता ने तालियों से आभार व्यक्त किया  और इस कार्यक्रम के संचालक मॉडर्न स्कूल ढालवाला के प्रधानाचार्य डॉ वीके शर्मा जी रहे।और कार्यक्रम समापन के दौरान मॉडर्न स्कूल के संस्थापक श्री एच जी जुयाल श्रीमती उर्मिला जुयाल और चेयरमैन श्रीमती ज्योति जुयाल श्री रवि जुयाल    प्रधानाचार्य डॉ वीके शर्मा विभागीय शिक्षा अधिकारी पंकज उप्रेती और मॉडर्न स्कूल के  अध्यापक श्रीमती भानु प्रिया शर्मा,  शालिनी वर्मा,  निधि बडोला , कविता चौहान  ,अंशु यादव  ,डॉक्टर कौशल्या डंगवाल अन्य सभी  शिक्षक उपस्थित रहे तथा सभी बच्चों के माता-पिता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.