पिता नही महिला के प्रेमी ने किया था बच्ची का अपहरण-ऐसे हुआ खुलासा
रुड़की;
रागोब नसीम
कलियर में पुलिस ने बच्ची के अपहरण का खुलासा कर दिया। अपहरण के आरोप में बच्ची की मां के प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया।
कलियर में बीते शुक्रवार के पांच वर्षीय बच्ची अपने घर के आंगन से गायब हो गयी थी। बच्ची की मां ने उसके पिता समेत तीन लोगों पर अपहरण समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने मुकदमे के आधार पर बच्ची के पिता से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी बीबी का कलियर निवासी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है और उसी युवक के कारण उन दोनों के बीच मन मुटाव है और बीबी उससे अलग रह रही है। इस आधार पर पुलिस ने महिला के प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
प्रेमी युवक आसिफ पुत्र आफाक ने बताया कि पिछले दो वर्षों से वह महिला से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता था लेकिन युवक के घरवाले बच्ची को साथ नही रखना चाहते थे इस कारण उसने शुक्रवार को बच्ची को घर से उठाया और मुज्जफरनगर के छपार में छोड़ आया।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बच्ची को उक्त गांव से सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष अजय सिंह, उपनिरीक्षक भवानी शंकर पंत, उपनिरीक्षक नीरज मेहरा,महिला उपनिरीक्षक रेनू , हैड कांस्टेबल अहसान अली सैफी,हैड कांस्टेबल गुमान सिंह तोमर, कॉन्स्टेबल अरुण गैरोला, विपेंद्र रावत, धर्मेंद्र सिंह, अकबर अली, अशोक कुमार, सुषमा आदि शामिल रहे
एक टिप्पणी भेजें