ऋषिकेश:
एम्स से निष्कासित कर्मचारियों का धरना दसवें दिन भी जारी रहा । निष्कासित कर्मचारियों ने कहा जब तक बाहर हुये सभी कर्मचारियों की बहाली नहीं होती । तब तक आन्दोलन जारी रखा जायेगा ।मंगलवार को दसवें दिन धरने पर दीपक रयाल,मोनिका शर्मा, गोवर्धन बलूनी, राजेश कुमार बैठे ।धरने पहुंचे वक्ताओ ने कहा एम्स प्रशासन स्थानीय युवाओं की उपेक्षा कर रहा है ।जिसमें आज युवाओ का धरने पर बैठने को विवश है । वहीं एम्स प्रशासन का स्थानीयो युवाओं को निकालने जाने का सिलसिला जारी है । एम्स प्रशासन के मनाने रवैये पर आने वाले समय मे लोकसभा चुनाव मे इसके परिणाम देखने को मिल सकते है । जिससे उत्तराखंड मे दिन प्रतिदिन एम्स प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढता जा रहा है । जिससे परिणाम स्वरूप कही संगठन भी इस लडाई कूद चुके है । जिसमें उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच,उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तराखण्ड काँग्रेस पार्टी ,अटल सेना उत्तराखण्ड, बेरोजगार संघ ,यमकेश्वर विकास समिति, उत्तराखंड क्रांति दल,राइट टू हेल्थ ,मैथी संस्था ,गढ सेना ,मेयर ,ऋषिकेश आदि ने अपना समर्थन दिया । इस मौके पर डी.एस.गुसांई, विक्रम भण्डारी, गम्भीर मेवाड़ ,वीर चौहान, रामेश्वरी चौहान,आशू डंगवाल, नवीन शर्मा, अरविन्द ,कमला नेगी ,कुसुम जोशी, मोनिका, नरेश,पवन नेगी,शुभम चौहान ,प्रवीण मिश्रा ,कंचन कुमारी आदि मौजूद रहे ।
एम्स से निष्कासित कर्मचारियों का धरना दसवें दिन भी जारी रहा । निष्कासित कर्मचारियों ने कहा जब तक बाहर हुये सभी कर्मचारियों की बहाली नहीं होती । तब तक आन्दोलन जारी रखा जायेगा ।मंगलवार को दसवें दिन धरने पर दीपक रयाल,मोनिका शर्मा, गोवर्धन बलूनी, राजेश कुमार बैठे ।धरने पहुंचे वक्ताओ ने कहा एम्स प्रशासन स्थानीय युवाओं की उपेक्षा कर रहा है ।जिसमें आज युवाओ का धरने पर बैठने को विवश है । वहीं एम्स प्रशासन का स्थानीयो युवाओं को निकालने जाने का सिलसिला जारी है । एम्स प्रशासन के मनाने रवैये पर आने वाले समय मे लोकसभा चुनाव मे इसके परिणाम देखने को मिल सकते है । जिससे उत्तराखंड मे दिन प्रतिदिन एम्स प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढता जा रहा है । जिससे परिणाम स्वरूप कही संगठन भी इस लडाई कूद चुके है । जिसमें उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच,उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तराखण्ड काँग्रेस पार्टी ,अटल सेना उत्तराखण्ड, बेरोजगार संघ ,यमकेश्वर विकास समिति, उत्तराखंड क्रांति दल,राइट टू हेल्थ ,मैथी संस्था ,गढ सेना ,मेयर ,ऋषिकेश आदि ने अपना समर्थन दिया । इस मौके पर डी.एस.गुसांई, विक्रम भण्डारी, गम्भीर मेवाड़ ,वीर चौहान, रामेश्वरी चौहान,आशू डंगवाल, नवीन शर्मा, अरविन्द ,कमला नेगी ,कुसुम जोशी, मोनिका, नरेश,पवन नेगी,शुभम चौहान ,प्रवीण मिश्रा ,कंचन कुमारी आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें