ऋषिकेश :
एम्स से निष्कासित कर्मचारी संघर्ष मोर्चा का 13 दिन चल रहे धरना जारी है । शक्रवार को निष्कासित कर्मियो ने धरना स्थल से एम्स के गेट नं-2 तक रैली निकाली । जन आक्रोश रैली मे उमडे लोगों के हाथों में तख्ती और बैनर लेकर एम्स प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की । इस दौरान उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि एम्स प्रशासन समय रहते नहीं चेता तो हम इनके खिलाफ पूरे उत्तराखंड में आंदोलन करेंगे ।वहीं प्रदीप कुकरेती ने कहा कि वास्तव में एम्स प्रशासन उत्तराखंड निवासियों के साथ बहुत बड़ा धोखा कर रहा है । वहीं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है हम जिस प्रतिनिधि को जनता विधानसभा भेजती है वही कुर्सी पर बैठते ही जनता की अनदेखी करने लगता है ।
जिसकी हम घोर निंदा करते हैं प्रतिनिधि को जनता की बात सुननी चाहिए । कॉंग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि वास्तव में निदेशक ने एम्स में भ्रष्टाचार का अड्डा बना रखा है । जिसको हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे । अटल सेना की प्रदेश अध्यक्ष शीलू पंत ने कहा कि एम्स में व्याप्त भ्रष्टाचार की जडे केंद्र तक मजबूत होती जा रही है । उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि जब तक एम्स प्रशासन कर्मचारियों को बहाल ना करता है तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा यूकेडी के नेता सुधीर चौहान ने कहा कि एम्स निदेशक की सीबीआई जांच होनी चाहिए ।राज्य आंदोलनकारी मंच के सलाहकार विक्रम भंडारी ने कहा कि निदेशक ने एम्स में ठेकेदारी हो नियुक्ति हो पार्किंग हो मेडिकल हो सब में मोटा सुविधा शुल्क लेकर ही काम करते हैं ।उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश महामंत्री डी एस गुसाईं कहा की एम्स निदेशक की मनमाने रवैये पर केन्द्र एवं राज्य की चुप्पी पर सवाल खडे करे ।लोकसभा चुनाव मे इसका असर देखना को मिलेगा । रैली मे दीपक रयाल , कमला नेगी, नवीन शर्मा ,अरविंद हटवाल डीएस गुसाईं ,विक्रम भंडारी ,युद्धवीर चौहान शांती तड़ियाल, बसपा सपा यम्केश्वर विकास समिति, दीपक रयाल सरिता बडोनी, अमित बडोनी ,सीताराम उनियाल, लक्ष्मी देवी ,मनोरमा राजेश्वरी कंडवाल बलवीर नेगी, श्रुति भंडारी , सुशीला पोखरियाल ,शीला पंत ,विश्वा पोखरियाल शीला भंडारी ,सुशीला, पूनम राणा , नरेंद्र सिंह, रणवीर सिंह नेगी ,महावीर सिंह रावत, जुगल किशोर, यशोदा चमोली ,जयंती नेगी रेखा रावत ,अवतार सिंह बिष्ट ,सावित्री बिष्ट ,शोभा चौहान ,सुलोचना रावत ,दीपा राणा ,दर्शन रावत हिमांशु रयाल वेद किशोर रयाल ,जया डोभाल ,रामा उनियाल , कमला पोखरियाल, गंभीर मेवाड़ अमित बनी सहित सैकड़ों लोगों मौजूद रहे । इस दौरान महिला दिवस पर महिलाओं को सम्मानित किया गया ।
एम्स से निष्कासित कर्मचारी संघर्ष मोर्चा का 13 दिन चल रहे धरना जारी है । शक्रवार को निष्कासित कर्मियो ने धरना स्थल से एम्स के गेट नं-2 तक रैली निकाली । जन आक्रोश रैली मे उमडे लोगों के हाथों में तख्ती और बैनर लेकर एम्स प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की । इस दौरान उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि एम्स प्रशासन समय रहते नहीं चेता तो हम इनके खिलाफ पूरे उत्तराखंड में आंदोलन करेंगे ।वहीं प्रदीप कुकरेती ने कहा कि वास्तव में एम्स प्रशासन उत्तराखंड निवासियों के साथ बहुत बड़ा धोखा कर रहा है । वहीं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है हम जिस प्रतिनिधि को जनता विधानसभा भेजती है वही कुर्सी पर बैठते ही जनता की अनदेखी करने लगता है ।
जिसकी हम घोर निंदा करते हैं प्रतिनिधि को जनता की बात सुननी चाहिए । कॉंग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि वास्तव में निदेशक ने एम्स में भ्रष्टाचार का अड्डा बना रखा है । जिसको हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे । अटल सेना की प्रदेश अध्यक्ष शीलू पंत ने कहा कि एम्स में व्याप्त भ्रष्टाचार की जडे केंद्र तक मजबूत होती जा रही है । उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि जब तक एम्स प्रशासन कर्मचारियों को बहाल ना करता है तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा यूकेडी के नेता सुधीर चौहान ने कहा कि एम्स निदेशक की सीबीआई जांच होनी चाहिए ।राज्य आंदोलनकारी मंच के सलाहकार विक्रम भंडारी ने कहा कि निदेशक ने एम्स में ठेकेदारी हो नियुक्ति हो पार्किंग हो मेडिकल हो सब में मोटा सुविधा शुल्क लेकर ही काम करते हैं ।उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश महामंत्री डी एस गुसाईं कहा की एम्स निदेशक की मनमाने रवैये पर केन्द्र एवं राज्य की चुप्पी पर सवाल खडे करे ।लोकसभा चुनाव मे इसका असर देखना को मिलेगा । रैली मे दीपक रयाल , कमला नेगी, नवीन शर्मा ,अरविंद हटवाल डीएस गुसाईं ,विक्रम भंडारी ,युद्धवीर चौहान शांती तड़ियाल, बसपा सपा यम्केश्वर विकास समिति, दीपक रयाल सरिता बडोनी, अमित बडोनी ,सीताराम उनियाल, लक्ष्मी देवी ,मनोरमा राजेश्वरी कंडवाल बलवीर नेगी, श्रुति भंडारी , सुशीला पोखरियाल ,शीला पंत ,विश्वा पोखरियाल शीला भंडारी ,सुशीला, पूनम राणा , नरेंद्र सिंह, रणवीर सिंह नेगी ,महावीर सिंह रावत, जुगल किशोर, यशोदा चमोली ,जयंती नेगी रेखा रावत ,अवतार सिंह बिष्ट ,सावित्री बिष्ट ,शोभा चौहान ,सुलोचना रावत ,दीपा राणा ,दर्शन रावत हिमांशु रयाल वेद किशोर रयाल ,जया डोभाल ,रामा उनियाल , कमला पोखरियाल, गंभीर मेवाड़ अमित बनी सहित सैकड़ों लोगों मौजूद रहे । इस दौरान महिला दिवस पर महिलाओं को सम्मानित किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें