ऋषिकेश :
एम्स निष्कासित कर्मचारी संघर्ष मोर्चा का धरना 24वे दिन भी जारी रहा। इस दौरान मंगलवार को धरने पर बैठे एम्स निष्कासित कर्मचारियों ने होली ना खेलने का ऐलान किया । इस दौरान मंगलवार को क्रमिक अनशन पर मनोज बिष्ट, अमित,पूजा ,विकास रावत, रोहित चौबे ,मोनिका शर्मा ,अशोक कुमार ,रूपा बैठे । वहीं धरना स्थल पर पहुंचे प्रदेश महासचिव काँग्रेस राजपाल खरोला ने कहा कि युवाओं के साथ बहुत गलत हो रहा है जिनके पास नौकरी भी है उनको भी सड़कों पर लाने का काम वर्तमान सरकार कर रही है । जिसमे कर्मचारियों की इस लड़ाई में वह हर कदम उनके साथ है । पार्षद भगवान सिंह पवार ने कहा की युवाओं को एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई को लड़ना होगा । मनीषा वर्मा ने कहा कि जहां एक ओर वर्तमान सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात तो करती है लेकिन बेटियों को पढ़ने लिखने के बाद सड़क पर लाने का दोहरा काम कर रही है । समर्थन देने वालों में आंदोलनकारी मंच प्रदेश महामंत्री डी एस गुसाईं, सलाहकार विक्रम भंडारी,नवीन शर्मा, दीपक दीपक रयाल ,पीजी कॉलेज महासचिव महासचिव शिवा सिंह, कमला नेगी, राज्य आंदोलनकारी दाताराम ममगाई ,भगवान सिंह पवार, अभिषेक शर्मा, अजीत गैरोला ,आकाश जोशी, रूपा आराधना, मोनिका शर्मा, अशोक कुमार ,ललित कुमार, दीपक , सरिता, सोनिया कंचन कुमारी, सुमन सवेश्वरी पैन्यूली ,मोनिका मनीषा, शिवानी ,अरुण आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें