निष्कासित कर्मचारी के धरने के 36 में दिन प्रशासन द्वारा आमरण अनशन पर बैठे साधना नौटियाल एवं कंचन राजपूत को जबरन उठा लिया गया ।
प्रशासन को कर्मचारियों का भारी आक्रोश और विरोध झेलना पड़ा लंबी जद्दोजहद के बाद भारी पुलिस बल की उपस्थिति में प्रशासन द्वारा बलपूर्वक आमरण अनशन कारियों को राजकीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
आमरण अनशन पर अब पूनम सैनी एवं शिवानी बैठ गई है ।आंदोलनरत कर्मचारी एंबुलेंस के आगे लेट गए और प्रशासन को कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती हम किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं ।
उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना की समस्त जिम्मेदारी एम्स प्रशासन एवं निदेशक की होगी।
क्रमिक अनशन में बैठने वाले दीपक रयाल अमित बलोनी मनोज बिष्ट पापिन कुमार शिवानी विकास रावत ममता रानी अजित गैरोला व करमचंद गुसाईं रहे। उपस्थित मेंअरविंद हटवाल बेरोजगार संघ मुख्य सलाहकार नवीन शर्मा , त्रिलोक नाथ तिवारी प्रदेश संगठन सचिव इंटक जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा उत्तराखंड आंदोलनकारी संघर्ष समिति अध्यक्ष डी एस गुसाईं प्रदेशमहामंत्री डॉ आशुतोष डंगवाल विक्रम भंडारी सलाहकार कुलदीप ममगाई एडवोकेट विवेक भंडारी आकाश दीपक डबराल सुरेंद्र जोशी सुनील खंडूरी गोवर्धन बलोनी गीताराम उनियाल प्रतिभा सरवेश्वरी पंकज सिंह चौहान पूजा कठैत दाताराम ममगाई ललित कुमार दयाराम सैनी मनीषा।
प्रशासन को कर्मचारियों का भारी आक्रोश और विरोध झेलना पड़ा लंबी जद्दोजहद के बाद भारी पुलिस बल की उपस्थिति में प्रशासन द्वारा बलपूर्वक आमरण अनशन कारियों को राजकीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
आमरण अनशन पर अब पूनम सैनी एवं शिवानी बैठ गई है ।आंदोलनरत कर्मचारी एंबुलेंस के आगे लेट गए और प्रशासन को कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती हम किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं ।
उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना की समस्त जिम्मेदारी एम्स प्रशासन एवं निदेशक की होगी।
क्रमिक अनशन में बैठने वाले दीपक रयाल अमित बलोनी मनोज बिष्ट पापिन कुमार शिवानी विकास रावत ममता रानी अजित गैरोला व करमचंद गुसाईं रहे। उपस्थित मेंअरविंद हटवाल बेरोजगार संघ मुख्य सलाहकार नवीन शर्मा , त्रिलोक नाथ तिवारी प्रदेश संगठन सचिव इंटक जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा उत्तराखंड आंदोलनकारी संघर्ष समिति अध्यक्ष डी एस गुसाईं प्रदेशमहामंत्री डॉ आशुतोष डंगवाल विक्रम भंडारी सलाहकार कुलदीप ममगाई एडवोकेट विवेक भंडारी आकाश दीपक डबराल सुरेंद्र जोशी सुनील खंडूरी गोवर्धन बलोनी गीताराम उनियाल प्रतिभा सरवेश्वरी पंकज सिंह चौहान पूजा कठैत दाताराम ममगाई ललित कुमार दयाराम सैनी मनीषा।
एक टिप्पणी भेजें