ऋषिकेश :
।उत्तम सिंह
घरेलू बिजली लाईन में आचनक आई हाई वोल्टेज उतर आने से खदरी में ओम साईं डिपार्टमेंटल स्टोर जलकर स्वाह हो गया। तो वही आसपास के घरों में बिजली के उपकरण जलकर स्वाह हो गये। ग्रामीणों ने इसे विभागीय लापरवाही करार देते हुए विद्युत विभाग के उपखण्ड कार्यालय का घेराबंदी की। मोके पर पहुंचे ग्राम प्रधान सरोप सिंह पुंडीर व क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन पांडये ने बिजली विभाग के अधिकारियों को घटना से अवगत कराते हुए नुकसान के भरपाई की मांग की है।
बिजली की खुली तारों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के साथ ही बिजली की निर्बाध सप्लाई, लीकेज व बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन इन दिनों क्षेत्र में खुली तारों को बदलकर बंच केबल लगाने का कार्य कर रहा है।
घटनाक्रम के अनुसार लगभग एक दिन पूर्व विभागीय कर्मचारियों ने श्यामपुर हाट बाजार वाली रोड पर खदरी में खुली तार को हटाकर बंच केबल बिछाने का कार्य किया जा रहा था। कालोनीवासियों का आरोप है कि बंच केबल बदलते समय कर्मचारियों ने लापरवाही कर गलत विद्युत संयोजन कर दिया। जिससे उसमे हाई वोल्टेज करंट दौड़ने लगा।हाई वोल्टेज से ओम साई राम सुपर स्टोर में आग लगने से पूरी तरह जलकर खाक हो गया। सुपर स्टोर स्वामी कामेश्वर प्रसादभट्ट ने बताया कि आग लगने से तीन फ्रिज,ए सी, चार सी सी टी वी व एल एल सी डी सुपर स्टोर में रखा दस लाख से अधिक मूल्य का सामान जलकर खाक हो गया।
एक दिन पूर्व बदली गई बंच केबल में अचानक हाईवोल्टेज से आसपास के कालोनी के घरों के उपकरण जलकर स्वाहा हो गए। आचनक घटी इस घटना से घरों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। घबराये कालोनीवासी कुछ समझ पाते इससे पहले बिजली के अधिकांश उपकरण ए सी, फ्रिज, टी वी,पानी की मोटर, पंखे, बल्व,के पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुके थे। ग्राम प्रधान सरोप सिंह पुंडीर बताया कि पूरी कालोनी में बिजली के उपकरण जलने से लाखों रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने विद्युत विभाग के उपखण्ड
अधिकारी से कालोनी में हुए नुकसान के भरपाई की मांग की है। विद्युत विभाग के अभियन्ता अमित भट्ट ने कहा कि मामले की जांच कर नुकसान की भरपाई हेतु उच्चअधिकारियों को अग्रसारित किया जाएगा।
।उत्तम सिंह
घरेलू बिजली लाईन में आचनक आई हाई वोल्टेज उतर आने से खदरी में ओम साईं डिपार्टमेंटल स्टोर जलकर स्वाह हो गया। तो वही आसपास के घरों में बिजली के उपकरण जलकर स्वाह हो गये। ग्रामीणों ने इसे विभागीय लापरवाही करार देते हुए विद्युत विभाग के उपखण्ड कार्यालय का घेराबंदी की। मोके पर पहुंचे ग्राम प्रधान सरोप सिंह पुंडीर व क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन पांडये ने बिजली विभाग के अधिकारियों को घटना से अवगत कराते हुए नुकसान के भरपाई की मांग की है।
बिजली की खुली तारों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के साथ ही बिजली की निर्बाध सप्लाई, लीकेज व बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन इन दिनों क्षेत्र में खुली तारों को बदलकर बंच केबल लगाने का कार्य कर रहा है।
घटनाक्रम के अनुसार लगभग एक दिन पूर्व विभागीय कर्मचारियों ने श्यामपुर हाट बाजार वाली रोड पर खदरी में खुली तार को हटाकर बंच केबल बिछाने का कार्य किया जा रहा था। कालोनीवासियों का आरोप है कि बंच केबल बदलते समय कर्मचारियों ने लापरवाही कर गलत विद्युत संयोजन कर दिया। जिससे उसमे हाई वोल्टेज करंट दौड़ने लगा।हाई वोल्टेज से ओम साई राम सुपर स्टोर में आग लगने से पूरी तरह जलकर खाक हो गया। सुपर स्टोर स्वामी कामेश्वर प्रसादभट्ट ने बताया कि आग लगने से तीन फ्रिज,ए सी, चार सी सी टी वी व एल एल सी डी सुपर स्टोर में रखा दस लाख से अधिक मूल्य का सामान जलकर खाक हो गया।
एक दिन पूर्व बदली गई बंच केबल में अचानक हाईवोल्टेज से आसपास के कालोनी के घरों के उपकरण जलकर स्वाहा हो गए। आचनक घटी इस घटना से घरों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। घबराये कालोनीवासी कुछ समझ पाते इससे पहले बिजली के अधिकांश उपकरण ए सी, फ्रिज, टी वी,पानी की मोटर, पंखे, बल्व,के पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुके थे। ग्राम प्रधान सरोप सिंह पुंडीर बताया कि पूरी कालोनी में बिजली के उपकरण जलने से लाखों रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने विद्युत विभाग के उपखण्ड
अधिकारी से कालोनी में हुए नुकसान के भरपाई की मांग की है। विद्युत विभाग के अभियन्ता अमित भट्ट ने कहा कि मामले की जांच कर नुकसान की भरपाई हेतु उच्चअधिकारियों को अग्रसारित किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें