छात्रवृत्ति घोटाले में एसआइटी ने रुड़की के पूर्व भाजपा विधायक सुरेश चंद जैन के भतीजे चेरब जैन को गिरफ्तार कर लिया। ऋषिकेश निवासी चेरब जैन के फोनिक्स ग्रुप आफ इंस्टीटयूशंस रुड़की को समाज कल्याण विभाग की ओर से करीब 25.5 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति जारी की गई। एसआइटी की पड़ताल में फिलहाल 25 फीसद रकम का गबन करने की बात सामने आई है।
पूछताछ के दौरान इस रकम के संबंध में माकूल जवाब न दे पाने पर एसआइटी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हरिद्वार व देहरादून जनपद में वर्ष 2010 से वर्ष 2016 के बीच अनुसूचित जाति व जनजाति छात्र वर्ग की छात्रवृत्ति में अरबों रुपये का घोटाला हुआ है। हरिद्वार के एसपी क्राइम मंजूनाथ टीसी के नेतृत्व में एसआइटी इस घोटाले की छानबीन कर रही है। एसआइटी की जांच में सामने आया है कि समाज कल्याण विभाग की ओर से वर्ष 2012 से वर्ष 2017 के बीच करीब 25.5 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति जारी की गई।उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में जानकारी जुटाने पर छात्रवृत्ति लेने वाले एक चौथाई छात्र-छात्राओं का कोई रेकार्ड ही नहीं मिला। एसआइटी ने गुरुवार को फोनिक्स ग्रुप आफ इंस्टीटयूशंस रुड़की के चेयरमैन चेरब जैन निवासी 37 जीवनीमाई रोड, ऋषिकेश जनपद देहरादून को अपना पक्ष रखने के लिए रोशनाबाद बुलाया।
पूछताछ के दौरान चेरब जैन करीब 25 फीसद रकम यानि लगभग 6.75 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं दे पाया। तब एसआइटी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि चेरब जैन रुड़की के पूर्व भाजपा विधायक सुरेश चंद जैन का दत्तक पुत्र है। फोनिक्स कॉलेज भी पूर्व विधायक के इमलीखेड़ा गांव में स्थित है। एसआइटी प्रभारी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि अभी तक 25 फीसद रकम के गबन की बात सामने आई है। कुल कितनी रकम का घोटाला किया गया है, इस बारे में छानबीन जारी है।
पूछताछ के दौरान इस रकम के संबंध में माकूल जवाब न दे पाने पर एसआइटी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हरिद्वार व देहरादून जनपद में वर्ष 2010 से वर्ष 2016 के बीच अनुसूचित जाति व जनजाति छात्र वर्ग की छात्रवृत्ति में अरबों रुपये का घोटाला हुआ है। हरिद्वार के एसपी क्राइम मंजूनाथ टीसी के नेतृत्व में एसआइटी इस घोटाले की छानबीन कर रही है। एसआइटी की जांच में सामने आया है कि समाज कल्याण विभाग की ओर से वर्ष 2012 से वर्ष 2017 के बीच करीब 25.5 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति जारी की गई।उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में जानकारी जुटाने पर छात्रवृत्ति लेने वाले एक चौथाई छात्र-छात्राओं का कोई रेकार्ड ही नहीं मिला। एसआइटी ने गुरुवार को फोनिक्स ग्रुप आफ इंस्टीटयूशंस रुड़की के चेयरमैन चेरब जैन निवासी 37 जीवनीमाई रोड, ऋषिकेश जनपद देहरादून को अपना पक्ष रखने के लिए रोशनाबाद बुलाया।
पूछताछ के दौरान चेरब जैन करीब 25 फीसद रकम यानि लगभग 6.75 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं दे पाया। तब एसआइटी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि चेरब जैन रुड़की के पूर्व भाजपा विधायक सुरेश चंद जैन का दत्तक पुत्र है। फोनिक्स कॉलेज भी पूर्व विधायक के इमलीखेड़ा गांव में स्थित है। एसआइटी प्रभारी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि अभी तक 25 फीसद रकम के गबन की बात सामने आई है। कुल कितनी रकम का घोटाला किया गया है, इस बारे में छानबीन जारी है।
एक टिप्पणी भेजें