डोईवाला;
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा क्षेत्र में ,युवा नेता विक्रम सिंह नेगी आज सीएम रावत की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने पुलवामा हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की खूब सराहना की। डोईवाला मैं हर तरह के लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे है।
उन्होंने कहा कि विक्रम नेगी का व्यवहार, सामाजिक छवि मुझे पहले से ही अच्छी लगती थी। उनको भाजपा में होना चाहिए। उन्होंने श्री नेगी को आश्वस्त किया कि निष्ठा से किये गए कार्य का उन्हें अवश्य फल मिलेगा और वे उनकी हर सभव सहायता करेंगे।
उन्होंने पीएम मोदी के किये गए आर्थिक, राजनीतिक सुधारों और विदेश में देश की छवि को बनाने के लिये किया गए कार्यों की सरहाना करते हुए कहा कि भारत की प्रगति तेजी से हो रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पांचों सीटें भाजपा को जाएगी।
इस अवसर पर विक्रम के समर्थकों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, जिसमे
हरि सिंह रावत उर्मिला नेगी, सुषमा कोठारी, मनमोहन नौटियाल,अभिषेक वर्मा, अनिल शर्मा, हरपाल सिंह, शेखर धस्माना, शेरसिंगज, हरिराज, आशिक,सुमित, संजय, आदिल सुभाष पाल,शिल्प नेगी, संदीप कुमार, श्याम ननद, कमल रदाव, मनप्रीत सैनी,दीपचंद वर्मा, अजय वर्मा, पूनम तोमर, हरिशंकर कोठारी थे।
इस अवसर पर आशा कोठारी, नगीना रानी, श्रवण कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा शमशेर पुंडीर, संजीव सैनी,ब नरेंद्र नेगी, पंकज शर्मा,संजय लोधी , विपुल मंडोली, विशाल क्षेत्री, डबल सिंह भंडारी, संजीव लोधी, रीता नेगी, दिनेश सजवाण, धीरेंद्र पंवार, करन वोहरा, सम्पूर्ण सिंह रावत आदि उपस्थित रहे ।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा क्षेत्र में ,युवा नेता विक्रम सिंह नेगी आज सीएम रावत की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने पुलवामा हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की खूब सराहना की। डोईवाला मैं हर तरह के लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे है।
उन्होंने कहा कि विक्रम नेगी का व्यवहार, सामाजिक छवि मुझे पहले से ही अच्छी लगती थी। उनको भाजपा में होना चाहिए। उन्होंने श्री नेगी को आश्वस्त किया कि निष्ठा से किये गए कार्य का उन्हें अवश्य फल मिलेगा और वे उनकी हर सभव सहायता करेंगे।
उन्होंने पीएम मोदी के किये गए आर्थिक, राजनीतिक सुधारों और विदेश में देश की छवि को बनाने के लिये किया गए कार्यों की सरहाना करते हुए कहा कि भारत की प्रगति तेजी से हो रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पांचों सीटें भाजपा को जाएगी।
इस अवसर पर विक्रम के समर्थकों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, जिसमे
हरि सिंह रावत उर्मिला नेगी, सुषमा कोठारी, मनमोहन नौटियाल,अभिषेक वर्मा, अनिल शर्मा, हरपाल सिंह, शेखर धस्माना, शेरसिंगज, हरिराज, आशिक,सुमित, संजय, आदिल सुभाष पाल,शिल्प नेगी, संदीप कुमार, श्याम ननद, कमल रदाव, मनप्रीत सैनी,दीपचंद वर्मा, अजय वर्मा, पूनम तोमर, हरिशंकर कोठारी थे।
इस अवसर पर आशा कोठारी, नगीना रानी, श्रवण कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा शमशेर पुंडीर, संजीव सैनी,ब नरेंद्र नेगी, पंकज शर्मा,संजय लोधी , विपुल मंडोली, विशाल क्षेत्री, डबल सिंह भंडारी, संजीव लोधी, रीता नेगी, दिनेश सजवाण, धीरेंद्र पंवार, करन वोहरा, सम्पूर्ण सिंह रावत आदि उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें