हरिद्वार:
बीइंग भगीरथ टीम के सदस्यों ने गंगा घाटों पर बड़े पैमाने पर गंगा घाटों पर सफाई अभियान चलाते हुए जनजागरूकता की। बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि टीम के सदस्यों द्वारा अवधूत मण्डल घाट पर लोहे की रेलिंग में फंसे पुराने कपड़ों व गंदगी को हटाते हुए सफाई अभियान को चलाया। पुराने कपड़े एकत्र कर जल्द ही दरी बनाने वालों को इन कपड़ों को सौंपा जाएगा। उन्होंने अपील की कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु भक्त गंगा घाटो पर पुराने कपड़े न फेंके। क्योेकि इससे गंदगी को बढ़ावा मिल रहा है और गंगा प्रदूषित हो रही है। हरिद्वार को स्वच्छ सुन्दर बनाए रखने में सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। बीइंग भगीरथ की टीम सेवा भाव से निरंतर गंगा घाटों पर सफाई अभियान को चलाते हुए लोगों को भी जागरूक कर रही है। निरंतर यह अभियान तेजी के साथ चलाया जा रहा है। शिवम चैहान और ओम् शरण ने कहा कि गंगा घाटों से जो कपड़े एकत्र किए जा रहे हैं। उन कपड़ांे से दरी बनवायी जा रही है। दरियों को निसहाय व गरीब लोगों को वितरित किया जाएगा। भूपेश पांडेय ने कहा इससे दरी बनाने वाले कारीगरों को काम मिलेगा तथा गरीबों की मदद भी होगी। मीडिया प्रभारी षिवम अरोड़ा ने कहा कि गंगा भारतीय संस्कृति की पहचान व गौरव है। इसे साफ स्वच्छ व अविरल बनाए रखना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है। सभी के सहयोग से ही गंगा को निर्मल बनाया जा सकता है। उन्होंने बाहर से आने वाले व स्थानीय श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की वेस्ट सामग्री, पुराने कपड़े व पूजन सामग्री गंगा मंे न डालने के बजाए बीइंग भगीरथ फाउण्डेषन की और से लगाए गए डस्टबिन में ही डालकर गंगा को स्वच्छ बनाने मे अपना सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर जषनदीप, जितेंद्र चैहान, रोहित शर्मा, सुषांत, दिव्यांष, सागर, मन्नू, रूद्राक्ष अरोड़ा, आकाष, हन्नी, संदीप खन्ना, सूरज, सुदीप, भूपेष पाण्डेय आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें