ऋषिकेश :
ऋषिकेश :
हरिद्वार -देहरादून हाईवे पर छिददरवाला के समीप वन विकास निगम डिपो के समीप शुक्रवार को प्रातः 5:30 बजे बड़कोट रेंज मे हाईवे को पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर के कारण गुलदार की मौत हो गयी।
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे मे ले लिया । जहां बडकोट रेज कार्यालय मे गुलदार का शव पोस्टमार्टम के लिये ले गये । जानकारी देते हुए बड़कोट रेंज अधिकारी राकेश नेगी ने कहा कि ये स्थान वन्य जीवों का कॉरिडोर है,जिसके लिये बरसों से सरकार प्रयासरत है ताकि जानवरों और मनुष्यों का किसी भी प्रकार से टकराव ना हो। परंतु इस हाई वे पर यदा कदा दुर्घटनाय होती रहती है। हालांकि विभाग की टीम भी मुस्तैदी से
गश्त करती है ।
वहीं बडकोट रेज से सटा इस क्षेत्र मे हाईवे के समीप अक्सर जानवरों की चहलकदमी रहती है । यहां पर हाईवे पार करते अक्सर जंगली जानवर देखे जाते है । यहां पर वाहनों की अधिक आवाजाही पर प्लाईओवर का निर्माण कही सालों से पूरा नहीं हो सका । जिसका परिणाम शुक्रवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से गुलदार की मौत हो गयी
एक टिप्पणी भेजें