Halloween party ideas 2015

डोईवाला:


युवा महोत्सव- 2019' में डोईवाला महाविद्यालय के 250 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे


शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान डा.एनके.नैथानी ने महान वैज्ञानिक डा.सी.वी.रमन के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यावहारिक जीवन में तमाम घटनाएं घटती हैं, का वैज्ञानिक पहलू भी महत्वपूर्ण होता है।

विज्ञान संकाय भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भी प्रतिभाग किया।विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान डा.एसपी. सती, डा.एम. ए.अंसारी ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डा.दीपा शर्मा ने किया।प्राचार्य डा.एमसी.नैनवाल व मीडिया प्रभारी डा.केएल. तलवाड़ ने आयोजन पर शुभकामनाएं दी।

आगामी 6 मार्च को परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित होने वाले 'युवा महोत्सव- 2019' में डोईवाला महाविद्यालय के 250 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। महाविद्यालय प्राचार्य डा.एमसी.नैनवाल ने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित होने वाले इस महोत्सव की थीम(मुख्य विषय)'

उतराखंड युवा रोजगार एवं उद्यमिता की ओर' रखा गया है। शासन ने महाविद्यालय से 250 विद्यार्थियों को इसमें प्रतिभाग का अवसर दिया है। पंजीकरण हेतु वरिष्ठ प्राध्यापक डा.केएल.तलवाड़ को संयोजक एवं डा.एमएस.रावत को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गयी है। साथ ही एनएसएस प्रभारी डा.अंजली वर्मा व डा.एसके.कुडि़याल, रोवर-रेंजर्स प्रभारी डा.अफरोज़ एकबाल और एनसीसी प्रभारी डा.नूर हसन को सदस्य बनाया गया है।
. विद्यार्थियों के पंजीकरण की प्रक्रिया पहली मार्च से प्रारंभ कर दी जायेगी। महोत्सव में प्रतिभाग के इच्छुक विद्यार्थी अपना पंजीकरण समिति सदस्यों से करवायेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.