Halloween party ideas 2015

.


वायुसेना चीफ बीएस धनोआ ने बालाकोट हवाई हमले पर विपक्ष के सबूत मांगने के बीच कहा कि लड़ाकू विमानों ने टारगेट हिट किया है

कोयंबटूर:


पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक पर पड़ोसी मुल्क और कांग्रेस के सवालों के बीच वायुसेना ने सोमवार को साफ किया कि बम लक्ष्य पर गिराए गए हैं। वायुसेना अध्यक्ष धनोआ ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो फिर इस बारे में आधिकारिक बयान क्यों जारी किया जाता।
एयर चीफ धनाओ से जब सवाल किया गया कि पाकिस्तान अभी भी बालाकोट में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाए जाने की बात को खारिज कर रहा है, तो उन्होंने कहा कि, 'अगर हमने टारगेट हिट करने का प्लान बनाया था, तो हमने टारगेट हिट किया है। '
उन्होंने विदेश सचिव के बालाकोट हमले में दिए गए आधिकारिक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि अगर हम टारगेट हिट नहीं किया होता, तो फिर वह क्यों बयान जारी करते। अगर हमने जंगल में बम गिराए होते, तो वह इस पर कुछ क्यों कहते
एयर स्ट्राइक पर एयर चीफ मार्शल बोले-, मरे हुए आतंकी गिनना हमारा काम नहीं, जंगल में बम गिराते तो पाक जवाब नहीं देता*
नई दिल्ली।एयर स्ट्राइक में मारे गए पाकिस्तानी आतंकियों की संख्या पर देश में मचे सियासी बवाल पर वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने बड़ा बयान दिया है। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए धनोआ ने कहा, ‘जंगल में बम गिराते तो पाकिस्तान पलटवार नहीं करता। हमारा काम सिर्फ आतंकी ठिकानों को तबाह करना है। हमने अपने प्लान के मुताबिक ऑपरेशन को अंजाम दिया औऱ लक्ष्य पूरा किया। कितने लोग मारे गए ये गिनना हमारा काम नहीं है।’
धनोआ का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारतीय वायुसेना की तरफ से की गई एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर राजनेताओं की तरफ से लगातार बयान दिए जा रहे हैं। पुलवामा हमले के बाद भारत की तरफ से यह कार्रवाई की गई थी। इसमें बालाकोट के आतंकी ट्रेनिंग कैंप को ध्वस्त कर दिया गया था।

21 मिनट की कार्रवाई से हिल गए आतंकी

भारतीय वायुसेना ने 12 मिराज-2000 विमानों के जरिए करीब 21 मिनट तक बम बरसाए। करीब 1 टन लेजर गाइडेड बम से आतंकियों के ठिकाने पूरी तरह तबाह हो गए। बताया जा रहा है कि इनमें जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के रिश्तेदार की भी मौत हुई है। इस हमले के बाद मसूद को भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की तरफ से संरक्षण दिए जाने की बात सामने आई है।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘जैसे अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को मारने के बाद सबूत दिए थे। वैसे भारत को भी देना चाहिए।’

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.