Halloween party ideas 2015

 ऋषिकेश :



स्वर्गाश्रम राम झूला क्षेत्र में गंगा मे नहाते हुए कोटद्वार से आए युवक की गंगा में डूबने से मौत ।सेल्फी खींचने के दौरान हुआ हादसा।

ऋषिकेश स्वर्ग आश्रम स्थित मस्तराम बाबा आश्रम के पास कोटद्वार से चार युवक घूमने के लिए आए हुए थे ।चारों युवक गंगा जी में प्रतिबंधित क्षेत्र में जाकर सेल्फी खिंच रहे थे। पुलिस द्वारा वहां चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं कि यहां पर पानी गहरा है यहां पर स्नान ना करें ।बावजूद इसके चारों लोग गंगा जी में नहाते हुए सेल्फी खींच रहे थे ।कि अचानक तीन लोग पानी में डूबने लगे। तीनों लोगों को तैरना नहीं आता था ।चौथे साथी ने जब अपने साथियों को डूबते हुए देखा तो उसने पानी में छलांग लगा दी। दो लोगों को तो बचा लिया लेकिन एक दोस्त को नहीं बचा पाया। और वह पानी में डूबता चला गया। दोस्तों द्वारा शोर मचाने पर जल पुलिस व गंगा किनारे योगा कर रहे विदेशी सैलानियों ने नदी में छलांग लगा दी और लगभग आधे घंटे तक उस व्यक्ति को ढूंढते रहे लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी ।तो जल पुलिस के सिपाहियों द्वारा राफ्टिंग बोर्ड मंगाई गई और तब कांटा डालकर रेस्क्यू किया गया ।तो 1 घंटे की मशक्कत के बाद उपरोक्त व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया। बाहर निकालने के बाद विदेशी पर्यटकों द्वारा लगातार डूबे हुए युवक को बचाने की कोशिश की गई ।लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। चौकी प्रभारी रामझूला वह चौकी पर तैनात एसएसआई नेगी द्वारा डूबे हुए व्यक्ति को प्राइवेट वाहन की सहायता से ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उपरोक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृत व्यक्ति की पहचान आशीष जदली पुत्र बिशंबर दत्त जदली के रूप में हुई ।वहीं तीनों दोस्तों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है। स्थानीय लोगों मैं काफी गुस्सा है कि स्वर्ग आश्रम क्षेत्र में काफी संवेदनशील इलाके होने के बावजूद भी ना तो यहां पर एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध है और ना ही कोई चिकित्सालय है 108 को फोन करने के बावजूद भी जब 108 नहीं पहुंची तो पुलिस द्वारा स्वयं ही उपरोक्त व्यक्ति को प्राइवेट वाहन से ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय लाया गया समय रहते अगर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध होती तो युवक को बचाया जा सकता था इससे शासन प्रशासन की लापरवाही सामने देखने को मिलती हैं

NEERAJ GOYAL REPORT

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.