वाघा बॉर्डर पर हो रहा है अभिनंदन का इंतजार भारतीय जवान पायलट अभिनंदन वर्तमान के वतन वापसी के लिए सैकड़ों -हजारों की संख्या में वाघा बॉर्डर पर देशवासी स्वागत के लिए तैयार खड़े हैं। सुबह से ही अभिनंदन के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई थी ।सेना और वायुसेना के अधिकारी भी वहां पंहुच गए है। लोग सुबह 5 बजे से ही वहां खड़े है। भारत माता की जय और वन्दे मातरम से अटारी बॉर्डर गूंज रहभाई।
कल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत और पाकिस्तान पाकिस्तान को अनुरोध किया था।
हालांकि आज अभिनंदन को वायु मार्ग के द्वारा लाहौर से दिल्ली जाने के लिए भारत सरकार ने कहा था ,परंतु पाकिस्तान में इस अनुरोध को ठुकराते हुए अभिनंदन को सड़क के रास्ते लाहौर से वाघा बॉर्डर के द्वारा लाने का सूचना दी ।
सैकड़ों की संख्या में देशवासी वाघा बॉर्डर पर अपने जांबाज पायलट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ।
ज्ञात हो कि कल प्रधानमंत्री ने इसी विषय में पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में कह दिया था कि यदि उनका पायलट सुरक्षित वापस नहीं आया तो परिणाम भुगतने के लिए पाकिस्तान तैयार रहे ।भारत की कूटनीतिके सफलता रंग लाई और अन्य तमाम देशों के दबाव और कूटनीतिक सफलता के द्वारा ही पाकिस्तान में जांबाज पायलट अभिनंदन को बिना शर्त रिहा करने की संसद में घोषणा कर दी ।
आप को बता दें। आज ही के दिन वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी आयोजित की जाती है जिसे स्थगित कर दिया गया है क्योंकि वाघा बॉर्डर पर आज पायलट अभिनंदन को लाहौर से सड़क के रास्ते भारत लाया जाएगा और उसके बाद पाकिस्तान सरकार पायलट को भारत को सौंप देगी।
उनके माता पिता और परिजन भी वहां पंहुच चुके है।
एक टिप्पणी भेजें