Halloween party ideas 2015

उत्तरकाशी;
दिलीप कुमार


जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला अस्पताल में भर्ती ओसला गांव की 19 वर्षीय राजमणी का हालचाल जाना। राजमणी के पेट मे दस गुना तीली बढ़ने के कारण गंभीर रूप से पीड़ित चल रही है।गुरुवार को आशीष चौहान ने राजमणी के ईलाज के लिए दस हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दी।

इसके साथ ही मुख्यचिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि राजमणी को बेहतर ईलाज हेतु आज दोपहर उन्हें हिमालयन हॉस्पिटल जोलीग्रांट देहरादून रेफर कर दिया गया। गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने राजमणी के देखभाल के लिए एक पीआरडी जवान भी साथ मे भेजने के निर्देश दिये।जो कि राजमणी के स्वास्थ्य के बारे में अवगत करवाएंगे।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी ने नवंबर 2018 को ओसला गांव में स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया था।जिस दौरान राजमणी के प्रशिक्षण में गंभीरता पाई गई।


उस दौरान राजमणी को जिलाचिकित्सालय ईलाज हेतु रैफर किया गया था। कुछ दिन उपचार के बाद उन्हें देहरादून रैफर किया गया था। स्वास्थ्य की जांच व उपचार के बाद राजमणी के परिजनों ने उन्हें गांव लाया था। कुछ दिनों पहले राजमणी की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें जिलास्पताल लाया गया। आज दोपहर में राजमणी को देहरादून रैफर किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.