Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश ;
उत्तम सिंह


अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस' के उपलक्ष्य में नयी  दिल्ली के गढ़वाल भवन में दिल्ली उच्च न्यायालय के एडवोकेट संजय शर्मा दरमोड़ा व  गढ़ रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी ने उत्तराखंड राज्य के तेरह जिलों में नशा व शराब जैसी कुरीतियों के खिलाफ समाज सेवा को समर्पित विशिष्ठ महिलाओं को सम्मानित करते हुए समाज के विभिन्न  क्षेत्रों  विषम परिस्थितियों में अपना जीवन समर्पित करने की प्रशंसा कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि लोकगायक एवं रचनाकार नरेंद्र सिंह नेगी  के सानिध्य में इन महिलाओं को पुष्पमाल, सम्मान पत्र, शाल, और स्मृति चिन्ह भेंट किये गए ।
इस अवसर पर उतराखण्ड के सदुरवर्ती क्षेत्रों से ग्रामीण आँचलों की 16 विशिष्ठ महिलाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में  संगीता फरासी श्रीनगर गढ़वाल, नर्वदा चमोली, मंजू भंडारी टिहरी घनसाली, रामेश्वरी  ऊखीमठ, कुसुम जोशी ऋषिकेश, सुषमा जखमोला पौड़ी, शकुंतला कुकरेती,डॉ. पुष्पा मिश्रा  दिल्ली, ममता रावत  भकोली अल्मोड़ा, धाविका गरिमा जोशी  रानीखेत, संपादक आदलि कुशली डा. सरस्वती कोहली पिथौरागढ़, बाला देवी बेतालघाट नैनीताल, चंपा जलाल नैनीताल, पूजा रावत बेतालघाट नैनीताल, उर्मी नेगी   सिनेमा आर्टिस्ट एवं विदु शर्मा  आदि ।
देवभूमि उत्तराखंड के 13 जनपदों से 16 महिला शक्तियों को सम्मानित किया गया । जिसमें ऋषिकेश के ग्रामीण परिवेश में रहने वाली समाजसेवी  श्रीमती कुसुम जोशी  मान-सम्मान से नवाजा गया  मैत्री स्वयंसेवी संस्था के माघ्यम से नशामुक्त विवाह को प्रोत्साहन दे रही है जो पहाड़ के लिए संजीवनी का कार्य कर रही है

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.