डोईवाला :
होली के त्यौहार के मद्देनजर डोईवाला थाना में थाना अध्यक्ष राकेश सिंह गुसाईं हर्रावाला चौकी इंचार्ज . राजेंद्र सिंह पुजारा ,चौकी इंचार्ज जॉलीग्रांट भुवन पुजारी. .ने डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाई । बैठक में समस्त जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जनता को बताया कि होली के त्यौहार के समय दंगा , शराब. ने पीकर वाहन चलाना, ओवरस्पीड वाहन चलाना निषेध है ।
तेज आवाज में डीजे बजाना भी उपयुक्त नहीं है। जिनको ऐसा करते हुए पाया गया, उनके खिलाफ कार्यवाही हो सकती है ।क्योंकि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता भी क्षेत्र में लागू है ।अतः होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाए जाने के लिए और सभी धर्मों और जातियों के मध्य सौहार्द बनाने हेतु थाना में यह बैठक रखी गई। शहर के जाने-माने प्रतिनिधि समाजसेवी .उपस्थित रहे ।
डोईवाला थाने में 19.03.19 को 11 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध माननीय न्यायालयों द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।
वारंटी के नाम पते इस प्रकार है--
1- प्रनीत पाल पुत्र नरेंद्र निवासी चौक बाजार डोईवाला देहरादून
2- जावेद पुत्र स्वर्गीय वहीद निवासी कुडकावाला डोईवाला देहरादून
3- इरफान पुत्र बरकत अली निवासी कुडकावाला डोईवाला
4- जावेद पुत्र अब्दुल वहीद निवासी तेलीवाला डोईवाला देहरादून
5- ओमकार सिंह पुत्र रामा निवासी इंदिरा कॉलोनी माजरी ग्रांट लालतप्पड डोईवाला
6- श्रीमती संतोष पत्नी रामा निवासी इंदिरा कॉलोनी माजरी ग्रांट लालतप्पड़ डोईवाला देहरादून
7- अनिल पुत्र भगवानदास निवासी रामनगर डांडा देहरादून
8- विक्की पुत्र संतराम निवासी राम नगर डांडा देहरादून
9- सुनील पुत्र भगवानदास निवासी राम नगर डांडा देहरादून
10- नवदीप शर्मा पुत्र सुखदेव सिंह निवासी पंजाब हाल पता वाला डोईवाला देहरादून
11- विक्रम सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी हररावाला डोईवाला देहरादून
वारण्टियों को समय से मा0 न्यायालय में पेश कर जेल भेजे गये।
एक टिप्पणी भेजें