Halloween party ideas 2015

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने समाज के प्रबुद्व वर्ग से चर्चा के दौरान कहा कि संघ में कार्य ऊपर से नही होता, संघ मे नीचे से कार्य होता है, उन्‍होने कहा कि साधारण सा संघ कार्यकर्ता भी संघ प्रमुख से सवाल कर सकता है, उन्‍होने कहा कि सरकार नाम का तंत्र अंग्रेजो ने अपना राज करने के लिए बनाया था, संघ का व्‍यक्‍ति जब राजनीति में चला जाता है तो उस पर नियंत्रण के बारे में भी उन्‍होने बात रखी, उन्‍होने उदाहरण देते हुए कहा कि नरेन्‍द्र भाई मोदी अच्‍छा आदमी बन गया, लेकिन वह संघ के आदर्श नही बने है, संघ के आदर्श तो हेगडेवार है, उन्‍होने हेगडेवार द्वारा संघ कार्यकर्ताओ गलती पूछने का भी उदाहरण देते हुए कहा कि गलती करने पर चाहे वह किसी पद पर है, वह पद पर रहने योग्‍य नही है, व्‍यक्‍ति कोहिनूर नही है, वह भटक भी जाता है, उन्‍होने कहा कि संघ में ध्‍वज को गुरू माना जाता है,  
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि असम में 8 हजार राष्‍टीय स्‍वयं सेविका बढिया कार्य कर रही है, उन्‍होने कहा कि परिवर्तन नेताओ से नही आता, आज इस्राइल, जापान हमने आगे क्‍येा निकल गये, क्‍योंकि उनका समाज संगठित हुआ, समाज को एकसूत्र में बाधना पडेगा, भाषा बोली तो एक नही है, तो वह क्‍या है जो हमे जोडता है, हिन्‍दुत्‍व हमको जोडता है, उन्‍होने कहा कि हेगडेवार ने जो रास्‍ता दिखाया था संघ उसी रास्‍ते पर चल रहा है, उन्‍होने कहा कि संघ भारत में कार्य करता है, जबकि 40 देशो में  हिन्‍दू संगठन का कार्य पंजीकरण करके शुरू किया गया है,
डॉ. मोहन भागवत .का दून में उनका प्रवास आठ फरवरी तक रहेगा। इस दौरान वह सात फरवरी तक वह रोजाना तीन बैठकों में शिरकत करेंगे। दो बैठकें समाज के विभिन्न वर्गां के प्रबुद्धजनों के साथ होंगी, जबकि शाम की पाली में वह संघ के कार्यकर्ताओं की बैठक में मुलाकात कर मार्गदर्शन देंगे।  संघ प्रमुख डॉ. भागवत सुबह कला-संस्कृति एवं साहित्य से जुड़े लोगों से मुलाकात करेंगे, जबकि दोपहर में प्रबुद्धजनों से। शाम को वह देहरादून महानगर में चलने वाली संघ की सभी शाखाओं के मुख्य शिक्षक और शाखा कार्यवाह के साथ बैठक करेंगे।  इसी प्रकार सात फरवरी तक बैठकों का क्रम चलेगा। इस दरम्यान वह शिक्षाविदों, इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यो, देहरादून महानगर में संघ की सभी 17 इकाइयों व देहरादून, विकासनगर, पुरोला में रहने वाले विभाग स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ ही स्नातक व परास्नातक कालेजों में छात्रों के बीच कार्य करने वाले संघ कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। आठ फरवरी को संघ प्रमुख प्रातीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करेंगे, जिसमें विभिन्न मसलों पर चर्चा होगी।

चंद्रशेखर जोशी

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.