देहरादून;
गणेश मखलोगा
मेयर सुनील उनियाल गामा केअनुसार गली मोहल्लों और सड़कों पर कूड़ा बीनने वालों का भविष्य नगर निगम सँवारेग़ा।
सर्वेक्षण कार्य संस्था वेस्ट वॉरियर्स ने इस पर कार्य शुरू कर दिया है ,जिसकी रूप रेंखा बिंदाल पुल के निकट स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के पास आयोजित कार्यक्रम में कूडा बीनने ववालोंकी उपस्थिति में की गई। सर्वेक्षण की ज़िम्मेदारी संसथा वेस्ट वॉरियर्स ने ली ।इस अवसर पर नगर अपर आयुक्त नीरज जोशी मुख
मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी कैलाश जोशी, आशीष गर्ग, नवीन कुमार सडाना ,अमन ग्रोवर ,अनूप कुमार उपस्थित थे ।नवीन सडाना ने कहा कि वे सर्वेक्षण कार्य आज से शुरू कर रहे हैं वह इस कार्य को संसथा UNDP पृथ्वी तथा कोकोकोला के सहयोगसे 40 दिन मे पूरा कर लेंगे।इस अवसर पर नवीन सडाना के काम करने के ढंग तथा वेस्ट वॉरियर्स के कार्यकर्ताओं की सभी ने प्रशंसा की ।
गणेश मखलोगा
मेयर सुनील उनियाल गामा केअनुसार गली मोहल्लों और सड़कों पर कूड़ा बीनने वालों का भविष्य नगर निगम सँवारेग़ा।
सर्वेक्षण कार्य संस्था वेस्ट वॉरियर्स ने इस पर कार्य शुरू कर दिया है ,जिसकी रूप रेंखा बिंदाल पुल के निकट स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के पास आयोजित कार्यक्रम में कूडा बीनने ववालोंकी उपस्थिति में की गई। सर्वेक्षण की ज़िम्मेदारी संसथा वेस्ट वॉरियर्स ने ली ।इस अवसर पर नगर अपर आयुक्त नीरज जोशी मुख
मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी कैलाश जोशी, आशीष गर्ग, नवीन कुमार सडाना ,अमन ग्रोवर ,अनूप कुमार उपस्थित थे ।नवीन सडाना ने कहा कि वे सर्वेक्षण कार्य आज से शुरू कर रहे हैं वह इस कार्य को संसथा UNDP पृथ्वी तथा कोकोकोला के सहयोगसे 40 दिन मे पूरा कर लेंगे।इस अवसर पर नवीन सडाना के काम करने के ढंग तथा वेस्ट वॉरियर्स के कार्यकर्ताओं की सभी ने प्रशंसा की ।
एक टिप्पणी भेजें