ऋषिकेश :
उत्तन सिंह
एम्स से निष्कासित कर्मियों का आन्दोलन शुरू ऋषिकेश : एम्स से निष्कासित कर्मियो का धरना रविवार शुरू हो गया है ।एम्स निष्कासित कर्मचारियों ने काली कमली के समीप एम्स प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ गये । इस दौरान एम्स से हटाए गए कर्मचारियों धरने स्थल पर एख बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान बैठक में सर्वप्रथम पुलवामा में शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धाँजलि दी गयी । वहीं बैठक में क्रमिक अनशन शुरू करने का निर्णय लिया गया है। एम्स से हटाए गए कर्मचारियों के समर्थन में युवाओ व मातृशक्ति ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया । एम्स से हटाये कर्मी दीपक रयाल ने कहा कि एम्स प्रशासन स्थानीय को हटाकर बाहरियों को नौकरी दी जा रही । जहां स्थानीय युवाओं के नौकरी के नाम छलावा है । अब हम हम एम्स प्रशासन जब हटाये गये स्थानीय युवाओं की बहाली नहीं करता । तब तक आन्दोलन जारी रहेगा ।
इस दौरान क्रमिक अनशन के पहले दिन दीपक रयाल,मनोज बिष्ट,अरविंद हटवाल,
दीपक गुसाईं,अमित बलोनी बैठे है । इस दौरान धरने को समर्थन देने वालो मे
यशवीर सिंह, सुनील खंडूरी, युद्धवीर सिंह चौहान, नवीन शर्मा, विवेक भंडारी गोवर्धन बलूनी, दीपक गुसाईं, मनोज बिष्ट, पवन नेगी, सुमन चौहान, कुलदीप ममगाई, अमित बलोनी, गीताराम कुलियाल, जे.एस. पंवार, गौरव राजपूत, पारस नाथ, हर्ष कुमार, हरविंद्र सिंह, रामकिशन तिवारी, शुभम चौहान आदि शामिल रहे ।
उत्तन सिंह
एम्स से निष्कासित कर्मियों का आन्दोलन शुरू ऋषिकेश : एम्स से निष्कासित कर्मियो का धरना रविवार शुरू हो गया है ।एम्स निष्कासित कर्मचारियों ने काली कमली के समीप एम्स प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ गये । इस दौरान एम्स से हटाए गए कर्मचारियों धरने स्थल पर एख बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान बैठक में सर्वप्रथम पुलवामा में शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धाँजलि दी गयी । वहीं बैठक में क्रमिक अनशन शुरू करने का निर्णय लिया गया है। एम्स से हटाए गए कर्मचारियों के समर्थन में युवाओ व मातृशक्ति ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया । एम्स से हटाये कर्मी दीपक रयाल ने कहा कि एम्स प्रशासन स्थानीय को हटाकर बाहरियों को नौकरी दी जा रही । जहां स्थानीय युवाओं के नौकरी के नाम छलावा है । अब हम हम एम्स प्रशासन जब हटाये गये स्थानीय युवाओं की बहाली नहीं करता । तब तक आन्दोलन जारी रहेगा ।
इस दौरान क्रमिक अनशन के पहले दिन दीपक रयाल,मनोज बिष्ट,अरविंद हटवाल,
दीपक गुसाईं,अमित बलोनी बैठे है । इस दौरान धरने को समर्थन देने वालो मे
यशवीर सिंह, सुनील खंडूरी, युद्धवीर सिंह चौहान, नवीन शर्मा, विवेक भंडारी गोवर्धन बलूनी, दीपक गुसाईं, मनोज बिष्ट, पवन नेगी, सुमन चौहान, कुलदीप ममगाई, अमित बलोनी, गीताराम कुलियाल, जे.एस. पंवार, गौरव राजपूत, पारस नाथ, हर्ष कुमार, हरविंद्र सिंह, रामकिशन तिवारी, शुभम चौहान आदि शामिल रहे ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें