उत्तरकाशी;
दिलीप कुमार
आज ग्राम सभा भाटिया-भाटिया प्रथम में सचल उद्यान केंद्र का उदघाटन किया। इस मौके पर समस्त ब्लॉक स्तर अधिकारी उपस्थित रहे।
यह केंद्र ग्राम भाटिया,भाटिया प्रथम, कृष्णा,तुनालाका के कास्तकारों के लिये बड़ी खुशी की लहर।
इससे पहले नौगाँव में सचल केंद्र रहा जिससे कि ग्रामीणो को काफी दूरी तय करने के वावजूद जाना पड़ता था।
आज श्याम डोभाल के अथक सहयोग से भाटिया में सचल केन्द्र खुला।
इस मौके पर श्याम डोभाल ने पुलवामा में हुए आतंकीय हमले पर गहरा दुःख व्यक्त किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर बीडीओ नौगाव,ए०के मिश्रा, बुद्धिराम सरियाल,सपना पटवारी आदी समस्त अधिकारी मौजूद रहे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें