डोईवाला;
कांग्रेस सेवा दल के नगर अध्यक्ष अखलाक साबरी के नेतृत्व में पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में डोईवाला रेलवे स्टेशन से डोईवाला चौक तक कैंडल मार्च निकालकर हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की अखलाक साबरी ने कहा पुलवामा में भारतीय जवानों पर हमला करना पाकिस्तान की कायरता को दर्शाता है आज पूरा देश उन जवानो के परिवार के साथ खड़ा है जिन्होंने अपने सपूतों को देश के लिए कुर्बान कर दिया आज वक्त आ गया है हम सब को एक होकर पाकिस्तान को उसके नापाक करतूत का जवाब देना होगा कैंडल मार्च निकालने वालों में रिजवान सलमानी हाजी सैयद अफजल अली सलीम खान समीम हबीब जाहिद गुलबहार इमरान से को सैकड़ों संख्या में लोग मौजूद रहे
कांग्रेस सेवा दल के नगर अध्यक्ष अखलाक साबरी के नेतृत्व में पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में डोईवाला रेलवे स्टेशन से डोईवाला चौक तक कैंडल मार्च निकालकर हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की अखलाक साबरी ने कहा पुलवामा में भारतीय जवानों पर हमला करना पाकिस्तान की कायरता को दर्शाता है आज पूरा देश उन जवानो के परिवार के साथ खड़ा है जिन्होंने अपने सपूतों को देश के लिए कुर्बान कर दिया आज वक्त आ गया है हम सब को एक होकर पाकिस्तान को उसके नापाक करतूत का जवाब देना होगा कैंडल मार्च निकालने वालों में रिजवान सलमानी हाजी सैयद अफजल अली सलीम खान समीम हबीब जाहिद गुलबहार इमरान से को सैकड़ों संख्या में लोग मौजूद रहे
.png)

एक टिप्पणी भेजें