ऋषिकेश / श्यामपुर :
उत्तम सिंह
क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है। इसका जीता जागता नमूना श्यामपुर हाट बाजार में तब देखने को मिला जब क्षेत्र के जागरूक युवाओं ने ठेली की आड़ में शराब परोस रहे ठेली वाले को क्षेत्र के जागरूक युवाओं ने धर दबोचा। युवाओं ने ठेली की आड़ में शराब बेचने की घटना से श्यामपुर पुलिस को अवगत कराया। आशीष पंवार , राजेश रावत ने बताया कि युवाओं के शराब व नशे की गिरफ्त में आने से महिलाएं परेशान थी। अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने से चिंतित थी। बताया कि कई बार उन्होंने पुलिस को समस्या से अवगत कराया लेकिन कोई कार्यवाही न होने से निराश थी।
एक टिप्पणी भेजें