ऋषिकेश ;
उत्तम सिंह
श्यामपुर के भल्ला फार्म नंबर 10 में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा के छठे दिन व्यास ने श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण करने से जहां पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है वहीं पापों से भी मुक्ति मिलती है। भल्ला फार्म नंबर 10 में गुणानंद उनियाल द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीम भागवत कथा के छठवें दिन कथावाचक प्रवीन कृष्ण शास्त्री नौटियाल ने भगवान श्री कृष्ण व देवी रुकमणी के विवाह की सुंदर-सुंदर कथाएं श्रोताओं को सुनाई। उन्होंने कहा कि भगवान का जो लोग सच्चे मन से जप करते हैं उनकी मनोकामना भगवान अवश्य पूरी करते हैं। कथा के दौरान श्रोताओं को गोवर्धन पर्वत की कथा सुनाई। इस मौके पर कलाकारों द्वारा भगवान श्री कृष्ण और देवी रुक्मणी के विवाह की सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई। इन झांकियों ने पंडाल में बैठे श्रोताओं का मन मोह लिया साथ ही श्रोताओं ने भगवान श्री कृष्ण व देवी रुकमणी का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। वहीं कथा के बीच-बीच में कीर्तन मंडली द्वारा भगवान श्री कृष्ण, माता लक्ष्मी, शिव शंकर, सिद्धपीठ कोटेश्वर महादेव, मां चंद्रबदनी, मां कर्णा देवी, मां राजराजेश्वरी आदि कई देवी-देवताओं के भजन प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर आयोजक गुणानंद उनियाल, प्रवेश उनियाल, मेजर नरेश, प्रेमलाल रतूडी, सरोजिनी देवी, भगवान सिंह सुरियाल, आयुष सुरियाल, दिनेश उनियाल, सुंदरलाल भट्ट, गणपति भट्ट, अरविंद नौटियाल, संजय डंगवाल, रमाकांत डंगवाल, गणेश उनियाल, आचार्य पुरुषोत्तम राणकोटी, तोताराम रणाकोटी, अमिता उनियाल, सरोजिनी देवी, कंचन, संध्या व श्रुति आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें