हरिद्वार;
बीइंग भगीरथ टीम ने भल्ला कॉलेज मैदान में आज स्वच्छ बसंत उत्सव मना कर गंगा स्वच्छता का संदेश दिया।उत्सव की शुरुआत सी॰डी॰ओ॰ विनीत तोमर ने स्वच्छता का संदेसग लिखी पतंग उड़ा कर की । इस अवसर पर परिवहन विभाग की ओर की आयोजित की जा रही रैली में आए प्रतिभागीयों ने भी गंगा बचाओ का संदेश लिखी पतंगे उड़ाई।
मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर ने कहा कि बीइंग भगीरथ टीम की यह पहल अत्यंत सराहनीय है और सभी अपने अपने स्तर से अगर यह कार्य करें तो निश्चित रूप से जल्दी ही स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा ।
उन्होंने बीइंग भगीरथ टीम की सराहना करते हुए कहा की टीम के कार्य वह लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से देखते रहते हैं और यह टीम लगातार नए तरीक़े गंगा स्वच्छता के लिए इजात करती रहती है ।
मिशन के अध्यक्ष शिखर पालीवाल ने बताया की इस पहल की शुरुआत उन्होंने टीम के स्वयमसेवकों की मदद से की है।टीम के सदस्य गंगा स्वच्छता के लिए गम्भीर हैं और सदस्यों ने मिलकर गंगा बचाओ, स्वच्छ गंगा, अविरल गंगा, और गंगा से जुड़े तथ्य पतंगों पर कला के माध्यम से लिखे ।
शिखर ने बताया कि इसका उद्देश्य सार्थक साबित होगा क्यूँकि जिस घर गली मोहल्ले में यह पतंग कट कर जाएगी वहाँ वहाँ स्वच्छता का प्रचार होगा और लोग जागरूक होंगे ।
तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित व हनी सेनी ने कहा गंगा आस्था के साथ पर्यावरण, और मानव उत्थान के लिए भी आवश्यक है इसलिए बीइंग भगीरथ टीम तरह तरह से स्वच्छता का संदेश देने के लिए प्रयासरत रहती है ।।
इस अवसर पर भूपेश पांडेय, तन्मय शर्मा, विपिन, मोहित विश्नोई, मोहित शर्मा, शिवम् अरोरा, अभिनव चौहान, सुशांत, परीक्षित, दिव्यांशु, नोनी,संदीप खन्ना आदि उपस्तिथ रहे
एक टिप्पणी भेजें