मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत विधानसभा में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि इस सत्र में एक विधेयक लाया जायेगा, जिसमें जहरीली शराब बेचने व अवैध तरीके से इस तरह का कारोबार करने वालों लिए सख्त प्राविधान होंगे व इस तरह के अपराधियों को कठोर दण्ड दिया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के मामलों की जांच के लिए एक आयोग का गठन भी किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हरिद्वार जनपद में हुई घटना की तह तक जाकर जांच की जायेगी। इसके लिए आईजी रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की जा रही है, ताकि इस मामले की गहराई व सोर्स तक पंहुचा जा सके। इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश पहले ही दिये जा चुके हैं। उत्तराखण्ड व उत्तरप्रदेश पुलिस की संयुक्त कमेटी बनाई गई है। हरिद्वार और सहरानपुर के एसएसपी इस पूरे मामले का खुलासा कर चुके हैं कि शराब किनके द्वारा बनाई गई, कहां बनाई गई व किसके द्वारा बेची गई। हमारा प्रयास है कि इस मामले में संलिप्त सभी लोगों तक पहुंचा जाय।
नैनीताल;जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा चालाये जा रहे नशे के खिलाफ अभियान नम्बर 1 में ,आज दिनांक 11 फरवरी,2019 को श्री राजीव मोहन अपर पुलिस अधीक्षक लालकुंआ के नेतृत्व में टीम श्री संजय जोशी थानाध्यक्ष चोरगलिया, उ0नि श्री टी0आर0 बगरेड़ा थाना चोरगलिया स्टाफ एवं वन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा चोरगलिया नानकमत्ता बार्डर क्षेत्र के जगंलों में सघंन काम्बिंग की गयी दौराने काम्बिंग के 06 कच्ची शराब की भट्टियों को नष्ट करते हुये 07 हजार लीटर लुहान नष्ट किया गया तथा थाना चोरगलिया पुलिस द्वारा 10 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुये उक्त सम्बन्ध में थाना चोरगलिया में 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा ही चालाये जा रहे नशे के खिलाफ अभियान नम्बर 2 के तहत आज दिनांक 11 फरवरी,2019 को श्री पंकज गैरोला क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में , श्री रवि कुमार सैनी कोतवाली प्रभारी रामनगर,श्री राजेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी मालधन, के नेतृत्व में टीम उ0नि0 श्री विपुल जोशी, उ0नि0 श्री विपिन पन्त, हे0कानि0 मोहन चन्द, का0 गगन भण्डारी, का0 विजेन्द्र सिंह के द्वारा मालधन एवं तुमडिया डाम क्षेत्र के जगंलों में सघंन काम्बिंग की गयी दौराने काम्बिंग के 10 भट्टियां कच्ची शराब की नष्ट करते हुये लगभग 30,000 लीटर कीमत लगभग 5,80,000 लुहान को मय उपकरणों सहित नष्ट किया गया।
भट्टियों को संचलित करने वाले 02 अभियुक्त 1- बलविन्द्रर पुत्र रनजीत सिंह निवासी तुमडिया डाम-2 मालधनचौड़ तथा 2- सोनू उर्फू सोनी पुत्र रतन सिंह निवासी तुमडिया डाम-2 मालधनचौड जनपद नैनीताल के विरूद्व कोतवाली रामनगर में 60(2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।*
जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान नम्बर 3 के तहत आज दिनाँक 11-02-18 को श्री शान्ति कुमार गंगवार थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में थाना कालाढूंगी पुलिस टीम द्वारा एवं वन विभाग बरहैनी रेंज तथा चौकी बरहैनी के संयुक्त कॉम्बिंग अभियान में बोर नदी के जंगल में बन रही अवैध कच्ची शराब की भट्टियों करीब 2000 लीटर लुहान नष्ट किया गया तथा 40 लीटर शराब बरामद की गई। भट्टी संचालित करने वाले अभियुक्त 1.बंटी पुत्र प्यारा सिंह निवासी मोहला बरहैनी थाना बाजपुर उ.नगर 2. राजू पुत्र नामालूम निवासी थापा नगला बरहैनी थाना बाजपुर उ.नगर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें