ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
जब जिम्मेदार लोगों इस समस्या का हल नहीं निकाल पाते है तो लोगों को ऐसा ही कुछ करना पडता है । हम बात कर छिददरवाला क्षेत्र की जहां आवारा पशु से परेशान किसानो ने खेतों की सुरक्षा के लिये पुतलो एव रस्सी के सहारे है । किसान इतने सक्षम नहीं है कि जो तार बाड के लिये हजारों रूपये खर्च कर सके । जहां जिम्मेदारी लोगों भी आँखें मूँद कर बैठे है । वहीं किसान अब अपने खेतों पर पुतले एव रस्सी के सहारे फसले की सुरक्षा करते है । किसान आशा सिंह चौहान,रामचन्द्र पंवार ,सरोप सिंह राणा कमल रावत, हरीराम किशन ,सेवक राम लखेरू भगवान सिंह ,जयपाल सिंह रावत ,किशोर राणा ने कहा कि पहले जंगली जानवर से परेशान थे । अब आवारा पशुओं से परेशान है ।अब फसलों को बचना चुनौती बन गया है । लेकिन सवाल तो यह कि किसान की समस्या को नजरअंदाज क्यो किया जा रहा है ।
उत्तम सिंह
जब जिम्मेदार लोगों इस समस्या का हल नहीं निकाल पाते है तो लोगों को ऐसा ही कुछ करना पडता है । हम बात कर छिददरवाला क्षेत्र की जहां आवारा पशु से परेशान किसानो ने खेतों की सुरक्षा के लिये पुतलो एव रस्सी के सहारे है । किसान इतने सक्षम नहीं है कि जो तार बाड के लिये हजारों रूपये खर्च कर सके । जहां जिम्मेदारी लोगों भी आँखें मूँद कर बैठे है । वहीं किसान अब अपने खेतों पर पुतले एव रस्सी के सहारे फसले की सुरक्षा करते है । किसान आशा सिंह चौहान,रामचन्द्र पंवार ,सरोप सिंह राणा कमल रावत, हरीराम किशन ,सेवक राम लखेरू भगवान सिंह ,जयपाल सिंह रावत ,किशोर राणा ने कहा कि पहले जंगली जानवर से परेशान थे । अब आवारा पशुओं से परेशान है ।अब फसलों को बचना चुनौती बन गया है । लेकिन सवाल तो यह कि किसान की समस्या को नजरअंदाज क्यो किया जा रहा है ।
एक टिप्पणी भेजें