Halloween party ideas 2015

डोईवाला;



मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा क्षेत्र में भी जनता जनार्दन सहित राजनीतिक दलों, छात्र संगठनों और पत्रकारों , सभी ने एक ही आवाज़ बुलंद की, पाकिस्तान मुर्दाबाद। पुलवामा में अपने देश के 42  शहीदों को सभी ने अपने अपने तरीके से श्रधांजलि ।देते हुए, एकता की मिसाल प्रस्तुत की।



 जहां एन०.  एस0.यू .आई व आई टी कांग्रेस के नेतृत्व में  हमले में शहीद हुए 42 सीआरपीएफ जवानों की शहादत के विरोध में कांग्रेस  कार्यकर्ताओ ने डोईवाला चौक पर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी  की व पाकिस्तान का पुतला फुका  व शहीदों के  प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

 उन्होंने कहा कि हम और पूरा देश सरकार के साथ है और इस मामले में पूरे देश की नजर सरकार के द्वारा  पाकिस्तान पर की जा रही कठोर   कार्यवाही देखना  चाहता है ।पाकिस्तान की इस कायराना हरकत पर अब सिर्फ निंदा नहीं होनी चाहिए अब सीधा पाकिस्तान के खिलाफ आर  पार की लड़ाई होनी चाहिए ।
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी परवादून के अध्यक्ष गौरव सिंह  , नगर अध्यक्ष कांग्रेस राजवीर खत्री  , जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस रणजीत सिंह  , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मनोज नौटियाल   , नगरपालिका अध्यक्षा प्रतिनिधि सागर मनवाल  , सभासद गौरव मल्होत्रा , सभासद नरेश  मनवाल ,ब्लॉक अध्यक्ष आईटी आशीष मनवाल  इशिका भंडारी , मोनिका रावत , पवन रावत , आशीष उपाध्याय, गौरव चौधरी , सचिव सेवादल सुभम चौहान , गुरतेज सिंह, ऋतिक  मनवाल  आदी कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वहीं दूसरी और भाजपा ने  भी पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ शहीदों को नमन किया। भारतीय जनता पार्टी भानियावाला वाला मंडल जिला देहरादून द्वारा जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले, जिस में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए के विरोध में पाकिस्तान का पुतला दहन कर विरोध और आक्रोश प्रदर्शित  किया गया और जोरदार अंदाज में पाकिस्तान विरोधी नारे लगाएं। मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मनवाल और जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत ने कहा इस दुखद घटना से संपूर्ण राष्ट्र स्तब्धऔर क्षुब्ध है पाकिस्तान की इस कायराना हरकत की जितनी भर्त्सना की जाए वह कम है पाकिस्तान  और पाकिस्तान  परस्त आतंकियों को सबक सिखाने का वक्त आ गया है भारत सरकार को पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

पुतला दहन करने वालों में भाजपा वरिष्ठ नेता दीवान सिंह रावत,जिला मंत्री राज कुमार,नरेंद्र नेगी, नितिन बर्थवाल,ग्राम प्रधान सुन्दर दास,रोहित बडोला,ममता नयाल,पूनम चौधरी,शैलेन्द्र कौर,वेद प्रकाश कंडवाल, चंद्र प्रकाश तिवारी,बुध सिंह,अवतार सिंह,उमाकांत बहुगुणा सहित अनेको भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्रमजीवी पत्रकार संघ डोईवाला इकाई के पत्रकारों ने  भी शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सभी श्रमजीवी  पत्रकार  संघ, डोईवाला के सदस्यो ने भी आम लोगो के साथ आतंकवाद की घटना पर  कहा की अब समय आ गया है की पाकिस्तान और उसकी आतंकवादी गतिविधियों पर सीधा हमला कर हमारे शहीद सेनिको की शहादत का बदला लिया जाये।
आतंकी घटना के खिलाफ  श्रमजीवी पत्रकार संघ डोईवाला इकाई  से राजेन्द्र वर्मा,  राजकुमार अग्रवाल प्रीतम वर्मा संजय अग्रवाल पवन सिंघल, जावेद ,ओम्कार , अन्जना गुप्ता, संजय  आदि तमाम पत्रकारों ने रोष जताया ।



आज रानीपोखरी में समस्त ग्रामवासियों शहीदों को श्रद्धांजलि व पाकिस्तान का पुतला फूंका ।

ग्राम तेलीवाला में भी ग्रामवासियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला दहन किया।

विहिप , डोईवाला ने भी जवानों को  शहादत को सलाम करते हुए पकिस्ताब की करतूत पर रोष जताया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.