इंटरनेशनल फैकल्टी किंग कॉलेज हास्पिटल यूके की मैट्रन प्रो.मिनिजा जोसेफ ने डिस्चार्ज स्टेंडर्ड व डा.शिवकुमार मुद्गल ने क्लिनिकल ऑडिट पर व्याख्यान दिया। एनिस्थिसिया डा. वाईएस पयाल ने एनेस्थीसिया के पश्चात होने वाले दुष्परिणामों का आंकलन विषय पर विचार रखे। जबकि वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डा.फरहान उल हुदा ने ऑपरेशन में उपयोग होने वाले विद्युत उपकरणों पर व्याख्यान में उपकरणों से होने वाली संभावित घटनाओं से बचाव के उपाय बताए। अंतरराष्ट्रीय पैरीऑपरेटिव परिषद लंदन की अध्यक्ष मोना जी फिशर ने ऑपरेशन रूम में होने वाली गतिविधियों व लंदन से आए क्लिनिकल कंसलटेंट प्रो.जेन रेड ने कार्यस्थल पर होने वाले विरोधाभास प्रबंधन पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर संगोष्ठी के तहत आयोजित पोस्टर व रिसर्च पेपर प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता में प्रथम रही पीएचडी स्कॉलर कल्पना ठाकुर, द्वितीय स्थान पर हरजोत धामी व तृतीय स्थान पर रहे एनिस्थिसिया विभाग के जूनियर रेजिडेंट वामसी कृष्णा को नकद पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजन सचिव डा.राकेश शर्मा,सह सचिव मनीष शर्मा, श्रीमती प्रसूना जेली, मलार कोडी,रूचिका रानी आदि मौजूद थे।
एम्स ऋषिकेश में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्टी में विभिन्न देशों से पंहुचे मेहमान
इंटरनेशनल फैकल्टी किंग कॉलेज हास्पिटल यूके की मैट्रन प्रो.मिनिजा जोसेफ ने डिस्चार्ज स्टेंडर्ड व डा.शिवकुमार मुद्गल ने क्लिनिकल ऑडिट पर व्याख्यान दिया। एनिस्थिसिया डा. वाईएस पयाल ने एनेस्थीसिया के पश्चात होने वाले दुष्परिणामों का आंकलन विषय पर विचार रखे। जबकि वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डा.फरहान उल हुदा ने ऑपरेशन में उपयोग होने वाले विद्युत उपकरणों पर व्याख्यान में उपकरणों से होने वाली संभावित घटनाओं से बचाव के उपाय बताए। अंतरराष्ट्रीय पैरीऑपरेटिव परिषद लंदन की अध्यक्ष मोना जी फिशर ने ऑपरेशन रूम में होने वाली गतिविधियों व लंदन से आए क्लिनिकल कंसलटेंट प्रो.जेन रेड ने कार्यस्थल पर होने वाले विरोधाभास प्रबंधन पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर संगोष्ठी के तहत आयोजित पोस्टर व रिसर्च पेपर प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता में प्रथम रही पीएचडी स्कॉलर कल्पना ठाकुर, द्वितीय स्थान पर हरजोत धामी व तृतीय स्थान पर रहे एनिस्थिसिया विभाग के जूनियर रेजिडेंट वामसी कृष्णा को नकद पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजन सचिव डा.राकेश शर्मा,सह सचिव मनीष शर्मा, श्रीमती प्रसूना जेली, मलार कोडी,रूचिका रानी आदि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें