Halloween party ideas 2015

प्रियंका ने  गांव की बंजर भूमि को आबाद करने मुहिम शुरू की      उत्तराखंड : जनपद पाैडी गढवाल  तहसील सतपुली विकास खंड जहरीखाल के ग्राम सभा कांडामला में बीस वर्षों से बंजर पडी भूमि आज बसंत पंचमी के दिन से फिर से आबाद हाेनी शुरू हुई इस शुभ अवसर पर गाँव के लाेगाें में खुशी का माहौल बन गया
गाँव की एक महिला प्रियंका सिंह असवाल ने अपने गाँव की बंजर भूमि काे आबाद करने की मुहिम शुरू की
हम आपकाे बताते  है कि  प्रियंका सिंह असवाल पिछले कई वर्षो से देहरादून में रहती थी परंतु प्रियंका सिंह असवाल ने जब अपने गाँव के खंडर हाेते घर बंजर हाेती भूमि देखी तो उनसे नही रहा गया तब उन्होंने अपने गाँव वापस लाैटने की साेची इसके लिये उन्होंने सरकार से पच्चीस लाख रूपये का लाेन मांगा जिससे  उंहाेने अपने खाली हाेते गाँव में मशाल उद्याेग व जैविक मशालाें की खेती करने की साेची
सरकार द्वारा उन्हे पंद्रह लाख रूपये लाेन मिले जिससे उंहाेने मशाला उद्योग स्थापित किया व साथ में आधुनिक कृषि यंत्र लाकर आजसे गाँव की बंजर पडी भूमि काे आबाद करना शुरू कर दिया है
प्रियंका सिंह असवाल का कहना है कि वे पलायन के कारण खाली हाे रहे गाँव व बंजर पडती भूमि काे आबाद करेंगें
जिसके लिए गांव वासियाें का भरपूर सहयाेग मिल रहा है
सरकार ने उन्हे जाे पैसा दिया उससे वाे आधुनिक कृषि यंत्र व मशाला चककी आदि ले आई है अब उद्योग को आगे बढाने व खेती के लिए बीज आदि के लिए उनके पास धनराशि नही है
उंहाेने सरकार व पलायन पलायन चिल्लाने वाले बुदिजीवियाें से अनुरोध किया है कि वे उनकी मुहिम में आर्थिक सहयोग करें जिससे वे अपने गाँव के लाेगाें काे सीधे राेजगार से जाेड सके व गांव का पलायन रूक सके


इस अवसर पर गाँव के सरपंच हरि सिंह ,ग्राम सभा प्रधान महाराज सिंह दरवान सिंह, गंगा सिंह धनसिंह, छवाण सिंह, महेंद्र अभिषेक ,मनदीप, प्रभु दयाल, कृपाल ,सराेजनी देवी ,शकू देवी ,इंदिरा देवी गाेदांबरी देवी आदि लाेग माैजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.