Halloween party ideas 2015




: चार साल से बंद दुकान को सिर्फ 50 हजार का जुर्माना लगाकर बचाया
: दो मंडी निरीक्षकों ने की थी दुकान की जांच, समिति ने कोई जांच नहीं होने की कही बात 
: आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना में हुआ खुलासा


हरिद्वार;



कृषि उत्पादन मंडी समिति ज्वालापुर हरिद्वार में चार साल से बंद पड़ी रामा कृष्णा ट्रेडिंग कम्पनी के स्वामी को बचा रही है। मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर शिकायत के बाद समिति ने जांच करवाने के बाद सिर्फ फर्म स्वामी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर इतिश्री कर ली। अब आरटीआई में मंडी निरीक्षकों द्वारा कोई जांच नहीं किए जाने की सूचना दी। जबकि मंडी समिति के दो निरीक्षकों ने दुकान की जांच की थी।
मंडी उत्पादन समिति ज्वालापुर में एक दुकान बीते चार सालों से बंद पड़ी हुई थी।जिसमें किसी भी प्रकार का कोई कारोबार नही किया गया। फर्म स्वामी की ओर से चार सालों में मंडी कर की चोरी की है।जिसकी शिकायत बहादराबाद अहमदपुर ग्रंट निवासी विकास सैनी ने मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर की थी। रुद्रपुर मंडी समिति के महाप्रबंधक ने कृषि मंडी समिति ज्वालापुर के सचिव को जांच के आदेश दिए थे। मंडी निरीक्षक वर्षा गुप्ता और हिमांशु रावत ने दुकान की जांच की थी। जिसके बाद सिर्फ दुकानदार पर पचास हजार रुपए का जुर्माना लगाया। दुकान को लेकर सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई सूचना में अब मंडी समिति की ओर से फर्म स्वामी की आर्थिक स्थिति ठीक न होने और परिवार के चार सदस्यों की मौत होने का कारण बताते हुए दुकान बंद रखने की बात कही गई। वही आरटीआई कार्यकर्ता विकास सैनी द्वारा मंडी निरीक्षक हिमांशु रावत द्वारा अब तक कितनी दुकानों की जांच की गई एवं फर्म स्वामी द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में चार व्यक्तियों की मृत्यु हुए व्यक्ति के नाम और मृत्यु प्रमाण पत्र की जानकारी चाही गयी। इसके सम्बन्ध में सूचना चाही तो उसमें खुलासा हुआ है कि मंडी की ओर से अभी तक हिमांशु रावत द्वारा कोई जांच नहीं किए जाने की सूचना दी गई। जबकि सिटी मजिस्ट्रट के यहां से मांगी गई सूचना में खुलासा हुआ है कि उक्त फर्म की जांच मंडी के दो निरीक्षकों ने दुकान की जांच गयी थी । एवं मृत्यु हुए व्यक्तियों के नाम और मृत्यु प्रमाण पत्र भी मंडी कार्यालय द्वारा उपलब्ध नही कराए गए । वही आरटीआई कार्यकर्ता विकास सैनी का कहना है कि मंडी समिति दुकान स्वामी को बचाने के झूठे कागजात उपलब्ध करा रहे है जिसके सबंन्ध में जल्द ही कोर्ट में वाद दायर किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.