हरिद्वार,:
उत्तराखण्ड राज्य में गंगा स्वच्छता के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही बीइंग भगीरथ संस्था को मिली नमामि गंगे भारत सरकार द्वारा संचालित गंगा ट्रैवल सीरिज में जगह। बीइंग भगीरथ टीम के गंगा स्वच्छता अभियान एवं शहर भर में चलाए जा रहे अभियान को टीवी के माध्यम से मशहूर बाॅलीवुड कलाकार राजीव खण्डेलवाल इस सीरिज को होस्ट कर रहे हैं। बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि बीइंग भगीरथ टीम के प्रयासों को रग रग में गंगा सीरियल के माध्यम से टीम के सदस्यों द्वारा चलाए जा रहे अभियानों को प्रमुखता से दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गंगा स्वच्छता को और अधिक बल तो मिलेगा ही साथ ही टीम के सदस्यों में भी चयन होने पर काफी ऊर्जा बनी हुई हे। कलाकार राजीव खण्डेलवाल ने भी उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में चलाए जा रहे सफाई अभियान में सम्म्लिित होकर बीइंग भगीरथ टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि बीइंग भगीरथ सेवा भाव से गंगा घाटों एवं शहर भर में स्वच्छता अभियान को निरंतर चला रही है। निश्चित रूप से आम जनमानस में भी जागरूकता पैदा हो रही है। गंगा ट्रैवल सीरिज में टीम को दिखाया जाएगा। किन परिस्थितियों में स्वच्छता अभियान को बीइंग भगीरथ की टीम संचालित किए हुए है। शिखर पालीवाल ने कहा कि गंगा घाटों को निर्मल स्वच्छ बनाए रखने में सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। गंगा के प्रति आम जनमानस को जागरूक होना होगा। करोड़ों लोगों की आस्था मां गंगा से जुड़ी हुई है। गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए बीइंग भगीरथ की टीम निरंतर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में निस्वार्थ भाव से अपने कार्यो को अंजाम देती रहेगी। बीइंग भगीरथ के पूरे उत्तराखण्ड में से चयन होने पर जिला अधिकारी दीपक रावत ने भी बीइंग भगीरथ टीम को बधाई देते हुए टीम के द्वारा चलाए जा रहे कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि बीइंग भगीरथ टीम के सदस्य पूरे प्रदेश में गंगा स्वच्छता की अलख जगा रहे हैं। जोकि स्वागत योग्य है।
.png)

एक टिप्पणी भेजें