Halloween party ideas 2015

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक मुठभेड़ में एक मेजर रैंक के अधिकारी सहित हमारे सैनिक मारे गए हैं। पुलवामा के गांव पिंगलान (पिंगलेना के रूप में भी जाना जाता है) में मुठभेड़ हुई।दो आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच इस मुठभेड़ में एक मेजर सहित 4 जवान शहीद हो गए हैं, जो 55 राष्ट्रीय राइफल्स के थे।  चुखुवाला  देहरादून के रहने वाले  मेजर विभूति शंकर  ढौंडियाल ५५ राष्ट्रीय राइफल्स के जवान थे. 
उत्तराखंड में आज मेजर चित्रेश बिष्ट की अंत्येष्टि  भी नहीं होने पायी कि  यह खबर आ गयी. जिसे सुनकर सभी  हतप्रभ है.

सूत्रों के अनुसार , दो से तीन आतंकी छिपे होने की सूचना मिली   तो, सुरक्षाबलों ने  आतंकवादियों को घेर लिया और गोलियां चलाई जा रही है। आतंकी घर में छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबल उस मकान की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने जोर से फायरिंग करते हुए मकान से बाहर की तरफ भागते हुए ,जवानों पर गोलियां चलाई । 

इस हादसे में एक मेजर सहित 04 जवान शहीद हो गए हैं। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र को सेना ने चारों ओर से घेर लिया गया है। 

 इसके अलावा, एक अन्य जवान घायल बताया जाता है और बंदूक की गोली से एक नागरिक मारा गया है।

पाकिस्तान के संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) के द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी के बाद दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार सुबह मुठभेड़ हुई।दो आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।

 14 फरवरी को पुलवामा जिले में सीआरपीएफ पर आतंकी हमले के बाद लगातार आतंकी कुछ न कुछ  हमला कर रहे है । हमले के बाद समस्त आर्मी को अलर्ट कर छूट दे दी गयी है। देशभर में आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.