ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
श्यामपुर गढ़ी स्थित शिव दुर्गा मंदिर में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से 9 दिवसीय श्रीमद देवी भागवत महापुराण, भागवत पुराण एवं शिव महापुराण का आयोजन 12 फरवरी से प्रारम्भ हो रहा है। कथा व्यास राष्ट्रीय सन्त दुर्गेश महाराज ने बताया कि 12 तारीख से 20 फरवरी तक चलने वाले धार्मिक आयोजन में गणेश पूजन के पश्चात प्रातः 10 बजे आयोजन स्थल से कलश यात्रा प्रारम्भ होकर ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पवित्र गंगा जल लेकर कलश यात्रा क्षेत्र की परिक्रमा कर मन्दिर में प्रवेश करेगी। कथा के समापन पर हवन व प्रसाद वितरण तथा विशाल भण्डारे का भी आयोजन होगा।
एक टिप्पणी भेजें