नमामि गंगे के तत्वावधान में चल रहे चार दिवसीय स्वच्छता अभियान के पुरुस्कार वितरण/ समापन समारोह के अंतर्गत बीइंग भगीरथ की टीम ने प्रतिभागिता करते हुए रन फ़ॉर गँगा का सफलतापूर्वक आयोजन किया जिसमें विजय प्रतियोगियों को नमामि गंगे के मंच पर सम्मानित किया गया तथा ततपश्चात श्री सुरेश राठौर, विधायक, ज्वालापुर द्वारा बीइंग भगीरथ टीम के संयोजक शिखर पालीवाल व सदस्यों संदीप खन्ना, मोहित शर्मा, तन्मय शर्मा, वैभव जैन, राजेश, शिवम अरोरा, सागर आदि को प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें