Halloween party ideas 2015

देहरादून;


 जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड अटल आयुष्मान भारत योजना के तहत् ‘गोल्डन कार्ड’ निर्माण तथा योजना के जनपद में व्यवस्थित क्रियान्वयन के सम्बन्ध में कैम्प कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ निदेशक प्रशासन अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना डाॅ अभिषेक  त्रिपाटी ने ‘गोल्डन कार्ड’ निर्माण में आ रही विभिन्न बाधाओं, केन्द्र व स्थानीय स्तर पर आ रही तकनीकी बाधाओं, फिल्ड से आ रहे फिडबैक के अनुसार बनायी जा रही रणनीति इत्यादि से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने निदेशक प्रशासन आयुष्मान और उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ‘उत्तराखण्ड अटल आयुष्मान भारत’ स्वास्थ्य योजना के तहत् बनाये जाने वाले गोल्डन कार्ड में लोगों को आ रही समस्याओं को दूर करें, लोगों के बीच स्पष्ट जानकारी के अभाव को दूर करने के लिए और आवेदन करने की प्रक्रिया से लेकर, शुल्क, सामान्य सेवा केन्द्रों इत्यादि की स्पष्ट गाइडलाईन जारी करें, जिससे लोगों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने सभी आवेदन सेन्टरों की सूची जारी करने, लोगों की अवेरनेस के लिए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा आवेदन करते समय पोर्टल पर आ रही तकनीकी बाधाओं को दूर करने के लिए सम्बन्धित ऐजेन्सी से समन्वय करते हुए उसका निवारण करने के निर्देश दिये।











निदेशक प्रशासन उत्तराखण्ड अटल आयुष्मान भारत अभिषेक त्रिपाटी ने इस दौरान अवगत कराया है कि गोल्डन कार्ड बनाने के लिए वेबसाइट  www.ayushmanuttarakhand.org  अथवा एप्प के माध्यम से कोई भी नागरिक केवल आपकी पात्रता चैक कर सकता है किन्तु उस पर पंजीकरण नही कर सकता, पंजीकरण केवल नजदीकी सीएससी (सामान्य सेवा केन्द्रों) में ही 30 रू0 के शुल्क के माध्यम से कराया जा सकता है। वेबसाईट  पर योजना के तहत् अधिकृत किये गये अस्पतालों और अधिसूचित की गयी बिमारियों की संख्या भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एन0एफ0एस0ए0) कार्ड धारक अपना कार्ड न0 डालकर सर्च कर सकते हैं, पहला अक्षर अल्फाबेट है और उसके बाद अंक डालकर सर्च किया जा सकता है। उन्होंने अवगत कराया कि वोटर लिस्ट के माध्यम से बनने वाले कार्ड में अभी पोर्टल में तकनीकी दिक्कत आ रही है, जिसमें केन्द्र सरकार के स्तर से सुधार करने के पश्चात  ही वोटर लिस्ट से गोल्डन कार्ड  बनाने संभव हो पायेंगे। आपात स्थिति में ‘आरोग्य मित्र’ जिनकी सूची वेबसाईट पर अथवा अस्पतालों में उपलब्ध है की सहायता लेकर आपात स्थिति वाले मरीज अपना ईलाज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि 25 दिसम्बर से अब-तक 1.5 लाख से अधिक गोल्डन कार्ड प्रदेश में बन चुके हैं। 
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस.के गुप्ता ने अवगत कराया कि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए जनपद नोडल अधिकारी आयुष्मान योजना डाॅ संजीव दत्त के मोबाईल न0 8630962447, डाॅ दीपक सहल.9760003134, मुख्य चिकित्साधिकारी के दूरभाष न0 9412997780 तथा 7310821795 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्र0 अरविन्द पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह व मसूरी मीनाक्षी पटवाल सहित सम्बन्धित स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।  

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.