Halloween party ideas 2015

हरिद्वार;


जिलाधिकारी हरिद्वार श्री दीपक रावत  ,भगवानपुर क्षेत्र पंचायत बैठक में पहुंचे। बैठक में विधायक भगवानपुर श्रीमती ममता राकेश, ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती उषा अग्रवाल, सुबोध राकेश सहित समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा प्रधानों ने अपनी गांवों की समस्याओं से विभागीय आधिकारियों को अवगत कराया।
बैठक में शिक्षा, सिंचाई, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, विद्युत, खाद्य आपूर्ति, गन्ना, कृषि आदि विभाग के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी के समक्ष गांव की समस्या रखते हुए अवगत कराया कि पेयजल विभाग द्वारा लगाये गये हेण्ड पम्प खराब होने के शिकायत कई बार करने के लिए सहायक अभियंता पेयजल निगम आरएस गुप्ता को फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद उक्त शिकायत ब्लाॅक कार्यालय के रजिस्टर में दर्ज करायी गयी लेकिन फिर भी शिकायत का निस्तारण नहीं किया गया। डीएम ने रजिस्टर चैक कर शिकायत दर्ज कराया जाना सही पाया और शिकायत निस्तारण न होने पर सहायक अभियंता आरएस गुप्ता, जेई मंगल सिंह नेगी तथा आजाद कुमार का वेतन शिकायत निस्तारण तक रोक लगायी। छात्रवृत्ति के लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन तथा पात्रता सुनिश्चित किये जाने के लिए बीइओ कार्यालय पर होने वाले दस्तावेज निरीक्षण अंतिम तिथि तक प्रप्त आवेदनों की कुल संख्या, अस्वीकृत आवेदनों की संख्या को उसके पात्र होने के सूचना प्रदान किये जाने के लिए बीइओ कार्यालय से आधारभूत कार्य प्रक्रिया न किये जाने पर डीएम ने सम्पूर्ण सूचना तैयार किये जाने तक खण्ड शिक्षा अधिकारी भिक्कम सिंह, तथा उप शिक्षा अधिकारी कुंदन सिहं के वेतन पर रोक लगायी। 
जिलाधिकारी नेे आज भगवानपुर के हसनपुर-मदनपुर निर्माणाधीन मार्ग का निरीक्षण किया। मार्ग के निर्माण के दौरान ही क्षतिग्रस्त व गड्ढे बन जाने की शिकायत पर डीएम लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रूड़की खण्ड प्रदीप कुमार से मार्ग के क्षतिग्रस्त होने का कारण तथा इतनी जल्दी टूट जाने का कारण पूछा। डीएम ने उक्त मार्ग की निर्माण सामग्री का सैम्पल प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजने के निर्देश दिये। डीएम ने खुदाई कराने पर मार्ग के गुणवत्ता को संदिग्ध बताया।
उक्त मार्ग साढे तीन करोड़ रूपये की लागत से निर्मित किया जा रहा है। जिस डीएम ने खराब निर्माण पर ठेकेदार को सवा दो करोड़ की पेमेंट बिना जांच कर दिये जाने पर नाराजगी जतायी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.