Halloween party ideas 2015

शुक्रवार 18 जनवरी 2019 को क्या कहते हैं आपकी किस्मत जानिए


आचार्य देवेन्द्र प्रसाद भट्ट देहरादून उत्तराखंड


मेष-मानसिक शान्ति तो रहेगी।फिर भी व्यर्थ के विवाद और झगड़ों से दूर रहें। जीवनसाथी को स्वास्थ्य नियामक हो।


वृष-माता को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं। दिनभर की अव्यवस्था रहेगी।नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन की सम्भावना बढ़ रही है।


मिथुन-आत्मसंयत रहें।क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बीमा.वाहन के रखरखाव पर खर्च बढ़ सकते हैं। मैत्रों का सहयोग मिलेगा।


कर्क-मन अशांत रहेगा।शीतित्व कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे।किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं।


सिंह-माता को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं। -हन-सहन कष्टमय रहेगा।गवनसाथी का सहयोग मिलेगा।खर्च अधिक रहेगा।


ज्ञान-धैर्यशीलता में कमी बनी रहेगी।परिवार में आपसी मतभेद हो सकते हैं। नानौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है।


तुला-वस्त्रों के प्रति रूझान बढ़ेगा।किसी पैतृक कारोबार का विस्तार हो सकता है। भाईतों का सहयोग मिलेगा।मेहनत अधिक रहेगी।


वृश्चिक सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं।माता-पिता से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं।परिवार में धार्मिक कार्य होंगे।


धनु-भवन सुख में वृद्धि होगी।परिवार में धार्मिक मांगलिक कार्य होंगे।वासनों आदि पर खर्च बढ़ेंगे।शैक्षिक कार्यों में व्यवहारिकता आ सकती हैं।


मकर-वाणी में सौम्यता रहेगी।लेखनादि-बौदिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है।व्यापार उपहार में प्राप्त होंगे।यात्रा में रहेगा।


गूढ़-मन में शान्ति और प्रसन्नता के भाव रहेंगे।किसी मित्र का आगमन हो सकता है। नानौकरी में तारकी के अवसर हो सकते हैं।


मीन-आत्मसंयत रहें।क्रोध के अतिरेक से ग्रह।गवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं ।धर्म के प्रति श्रद्धाभाव रहेगा।
आचार्य देवेंद्र प्रसाद भट्ट (देव जी भट्ट) बागेश्वर महादेव मंदिर के पास निवास स्थान बागी भोगपुर रणदीपोखरी देहरादून उत्तराखंड

9690551777 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.