ऋषिकेश :
ग्राम पंचायत छिददरवाला के माँ भद्रकाली मंदिर खेड़ा परिसर मे शुक्रवार को अटल आष्युमान योजना के गोल्डन कार्ड बनाने के लिये शिविर का आयोजन किया गया । शिविर के माध्यम से 70 लोगों ने स्वास्थ्य गोल्डन कार्ड बनवाये । पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा ने बताया कि आष्युमान योजना के लिये कार्ड बनाने के लिये वार्ड मे ही शिविर लगाकर स्थानीय लोगों को सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है । सी.एस.सी केन्द्र संचालक सुरेंद्र रावत , सहयोग टीम मे राकेश गौड ,मदन सिंह,राम सिंह रमोला,मोर सिंह नेगी, सुमन,इंदू ,प्रभा,गीता गौड़ आदि मौजूद रहे ।
ग्राम पंचायत छिददरवाला के माँ भद्रकाली मंदिर खेड़ा परिसर मे शुक्रवार को अटल आष्युमान योजना के गोल्डन कार्ड बनाने के लिये शिविर का आयोजन किया गया । शिविर के माध्यम से 70 लोगों ने स्वास्थ्य गोल्डन कार्ड बनवाये । पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा ने बताया कि आष्युमान योजना के लिये कार्ड बनाने के लिये वार्ड मे ही शिविर लगाकर स्थानीय लोगों को सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है । सी.एस.सी केन्द्र संचालक सुरेंद्र रावत , सहयोग टीम मे राकेश गौड ,मदन सिंह,राम सिंह रमोला,मोर सिंह नेगी, सुमन,इंदू ,प्रभा,गीता गौड़ आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें