Halloween party ideas 2015



डोईवाला :


लाइफ में रुटीन से हटकर कुछ करना न सिर्फ खुद के लिए बल्कि समाज के लिए भी बेहतर माना जाता है। ऐसी एक्टिविटीज को सराहना भी मिलनी चाहिए। जिससे कि दूसरे भी उनसे इंस्पायर हो सके और समाज को सही दिशा देने में अपनी भूमिका निभा सकें।


ऐसे लोगों को पुरस्कृत करने का बीड़ा उठाया है एफएम तड़का और एनएचएमएमआई नारायणा मल्टी स्पेशियलटी हॉस्पिटल  ने पूरे देश में सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देने वाले कई लोगों को नॉमिनेट किया। जिसमें डोईवाला कॉलेज के पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अंकित तिवारी को समर्पण सोशल   रिस्पॉन्सबिलिटी अवार्ड 2019 के लिए चुना गया है। रायपुर छत्तीसगढ़ में होने वाले आयोजन में 12 कैटेगरी  मे यहाँ पुरस्कार दिया जाएगा।  इसमें बेहतर काम करने वाले एनजीओ, इंडिविजुअल और कॉरपोरेट सेक्टपर को 36 अवार्ड दिए जाएंगे।
अंकित तिवारी ने बताया कि आयोजनकर्ताओं ने इसके लिए
तीन श्रेणियां रखी हुई थी।
1. व्यक्तिगत तौर पर
2. एनजीओ द्वारा
3. व्यावसायिक संस्था द्वारा

 जिसमें कैटिगिरीस रखी गई थी।
अवार्ड के लिए भूख एवं गरीबी उन्मूलन, लोक स्वास्थ्य, लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण,छात्र उन्नयन , स्थानीय कला संस्कृति का विकास, आदिवासी और पिछड़े वर्ग का विकास, जानलेवा बीमारियों की रोकथाम, पर्यावरण सुरक्षा एवं पौधरोपण, जल संरक्षण, बाल श्रम उन्मूलन एवं शिक्षा, खुले में शौचमुक्ति, बाल शोषण एवं मानव तस्करी, खेलों का विकास है । तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें छात्र उन्नयन और महिला सशक्तिकरण के लिए अवार्ड के लिए चुना है। होटल सिंघानिया  सरोवर पोर्टिको  रायपुर में अवार्ड सेरेमनी में पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगा। जहाँ साधारण लोगों के असाधारण जज़्बे को सलाम किया जाएगा। गौरतलब है कि रानीपोखरी न्यायपंचायत के पुन्नीवाला गांव में रहने वाले अंकित तिवारी छात्र राजनीति के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते है। शिक्षा, छात्र उन्नयन के लिए हमेशा प्रयासरत रहते है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.