Halloween party ideas 2015

डोईवाला:

स्वर्गीय श्री फूल सिंह पाल पहलवान  की स्म्रति में ग्राम सभा माजरी ग्रान्ट में खेड़े मंदिर के पास एक कुश्ती दंगल (प्रतियोगिता) का आयोजन किया। जिसमें उत्तराखंड,उत्तरप्रदेश,पंजाब,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व देश के अन्य भागों से आये पहलवानों ने प्रतिभाग किया।

जिसमे बादल पहलवान बरेली ने मन्नू पहलवान सोनीपत को हराया, लाला पहलवान सोनीपत ने चूचा पहलवान झाँसी को हराया,जग्गा पहलवान पटियाला ने कबीरा पहलवान सैफई को हराया,सोनू पहलवान माजरी व मोहम्मद अली पहलवान सहारनपुर की कुश्ती बराबर रही।

इस अवसर पर आयोजक श्री विनोद पाल  ने बताया कि इस तरह के आयोजन से कुश्ती जैसे पुरातन खेलो को जीवित रखने का प्रयास किया जा रहा है।जिससे कुश्ती को राज्य स्तर पर एक पहचान बन सकेगी।

इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका संजय पहलवान माजरी व मनदीप पहलवान पटियाला ने निभाई,इस अवसर पर जनप्रतिनिधि श्री नरेन्द्र सिंह नेगी ,कैप्टेन आनंद सिंह बिष्ट,कैप्टेन भगत सिंह राणा,पूर्व बी.डी. सी.मनोज पाल, सोम सिंह पाल, दयाराम पाल,चौकी प्रभारी लालतप्पड़ श्री भुवन चंद पुजारी,एवं ग्राम सभा माजरी का काफी ज़ह समूह उपस्थित था।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.